You are currently viewing Facebook का Libra Coin क्या है?
Facebook libra coin

Facebook का Libra Coin क्या है?

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको फेसबुक लिब्रा कॉइन की जानकारी मिलेगी जैसे की फेसबुक लिब्रा कॉइन क्या है, What Is Facebook Libra Coin In Hindi और इससे जुडी हुई दूसरी जानकारियां।

देखा जाए तो पिछले काफी समय से मार्किट में बहुत सी CryptoCurrency आई जिसमे मुख्य रूप से सबसे पहले शुरुवात Bitcoin कि सन 2009 में हुई,Bitcoin को लोगो में काफी प्रसिद्धि मिली और लोगो के बीच इसे खरीदने की होड़ सी मच गयी,

इसके बाद नई Cryptocurrencies का आना लगातार जारी रहा लगभग हर साल में एक नई Digital Currency आने लगी और अब तक मार्किट में लगभग 1600 प्रकार की Cryptocurrencies आचुकी हैं, लेकिन अगर इनकी वैधता की बात की जाए तो ये सभी किसी भी सम्मानित संस्थान से मान्यता प्राप्त नहीं हैं या यूँ कहें इनका कोई भी वैध तोर पर मालिक नहीं है। 

लेकिन अगर Lib ra Coin की बात करें तो Facebook द्वारा लिब्रा कॉइन को launch किया जा रहा है,जिसकी घोषणा फेसबुक ने जून 2019 में कर दी है, और इसके लिए फेसबुक द्वारा Whitepaper निकाला गया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2020 मध्य तक Libra Coin मार्किट में आ जाएगा,तो आईये समझते हैं, Facebook Libra coin क्या है और इससे जुडी कुछ और जरूरी जानकारी। 

Facebook Libra Coin क्या है | What is facebook libra coin in hindi

Facebook Libra Coin के बारे में समझने से पहले आपको Cryptocurrencies की थोड़ा बहुत जानकारी होना जरुरी है जैसे की Cryptocurrency एक Digital Currency है, जिसे इंटरनेट आधारित लेन-देन के के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। 

इसकी ऑनलाइन लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए cryptography टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, और इसके बाद transaction कि सारि जानकारी डिजिटल लेजर यानि blockchain में save हो जाती है।

अब बात करें लिब्रा कॉइन की तो यह भी एक digital Currency होगी और इसमें cryptography or Libra blockchain technology का इस्तेमाल किया जाएगा जो की एक open source software होगा ताकि दुनियाभर में इसका इस्तेमाल किया जा सके। 

Libra coin के लेन-देन के लिए Digital wallet होगा जिसका नाम Calibra wallet रखा गया है, और Libra को manage करने के लिए Libra association बनाया गया है, जिसमे दुनिया की जानीमानी कंपनियां आपस में मिलकर Libra को बड़ावा देंगी। Libra association का काम पार्टनर कंपनियों के साथ मिलकर लिब्रा कॉइन को मजबूत करना होगा जैसे की ट्रांसेक्शन में तेजी लाना और इसकी सुरक्षा को बड़ाना।

लिब्रा कॉइन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं

लिब्रा को लेने के लिए पहले Calibra wallet में पैसे जमा करने होंगे इसके बाद आपके जमा कराए गए पैसों के अनुसार Calibra wallet में coins आ जाएंगे, अब आप अपनी जरुरत अनुसार इनका इस्तेमाल कर सकेंगे जैसे किसी Online खरीदारी करने के लिए और साथ ही इन्हे किसी दूसरे के Calibra wallet में भी ट्रांसफर किया जा सकेगा।

Users जो WhatsApp और Facebook messenger का इस्तेमाल करते हैं वो Calibra Digital wallet का उपयोग सीधे तोर पर कर सकेंगे।यानि आप मान लीजिये एक Paytm और Phonepe app की तरह कुछ ऐसा ही इसका इस्तेमाल होगा जो मुख्य बात इसे अलग बनाती है वो है इसमें इस्तेमाल होने वाली Libra Blockchain technology

फेसबुक लिब्रा की विशेषता

  • इसके transaction charges काफी कम होंगे यानि बैंको द्वारा लगाए जाने वाले अधिक transaction charges से बचा जा सकेगा।

  • Libra coin bitcoin के मुकाबले स्थिर coin होंगे यानि इनकी कीमतों में इतना बदलाव नहीं होगा जिससे user का भरोसा बना रहेगा।

  • Libra Coin के support के लिए रिज़र्व बनाया गया है ताकि कोई भी हानि होने पर उसकी भरपाई की जा सके जिससे लोगो का इसपर भरोसा बड़ेगा।

  • इसकी transaction स्पीड bitcoin से काफी fast रहेगी लगभग 1000 transaction per second.
  • बैंक्स से ना जुड़े लोगो के लिए Libra transaction का श्रोत बन सकता है। 

लिब्रा कितना सुरक्षित है

जहा तक इसकी सुरक्षा की बात की जाए तो फेसबुक अनुसार Libra blockchain का इस्तेमाल इसमें किया जा रहा है, और बाकि संस्थानों जैसे बैंको आदि में इस्तेमाल की जाने वाली सभी तरह की anti fraud Verifying technology, auto detective fraudulent monitor का भी इस्तेमाल Libra को सुरक्षित बनाने में किया जाएगा, ताकि detect होने पर किसी भी fraudulent गतिविधि को रोका जा सके।

24×7 Live support की सुविधा भी Libra coin के लिए दी जाएगी जिसके द्वारा users को होने वाली समस्याओं को दूर किया जा सकेगा। Libra Blockchain के लिए open source software का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे Developers और research कम्युनिटी इसे monitor कर सके और बीच-बीच में Bug-bounty प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे ताकि इसमें होने वाली कमियों को दूर किया जा सके। 

यदि इस लेख से आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

यह भी पड़े:-

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है

5G टेक्नोलॉजी की पूरी जानकारी

ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी क्या है


Share this:

This Post Has 2 Comments

  1. Manish

    Bahut achhi jankri di aapne..

Leave a Reply