You are currently viewing Embedded system in Hindi | एम्बेडेड सिस्टम क्या है। इसकी विशेषताएँ।
embedded system in hindi

Embedded system in Hindi | एम्बेडेड सिस्टम क्या है। इसकी विशेषताएँ।

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Embedded system की जानकारी देने जा रहे हैं। इसमें आप जानेंगे एम्बेडेड सिस्टम क्या होता है, What is embedded system in hindi, और एम्बेडेड सिस्टम की क्या विशेषताएँ हैं।  

Embedded का अर्थ होता है, कोई एक चीज जो दूसरी चीज के साथ जुड़ी हुई हो। आज कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में उन्नति होने से इस टेक्नोलॉजी को अधिक्तर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ जोड़ा जाता है।

यदि एक सामान्य से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी को embedded ना किया जाए तो शायद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की क्षमताओं को उतना अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है, जितना की आज IOT devices कर पाती हैं। तो चलिए जानते हैं एम्बेडेड सिस्टम क्या होता है (What is embedded system in Hindi) और इसकी विशेषताएँ क्या हैं। 

एम्बेडेड सिस्टम क्या है। What is embedded system in Hindi

एम्बेडेड सिस्टम को integrated system भी कहा जाता है, यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर थता हार्डवेयर का वह मेल (combination) है, जिसे किसी विशेष कार्य के लिए डिज़ाइन किया जाता है। दूसरे शब्दो में कहें तो एम्बेडेड सिस्टम एक microcontroller आधारित सिस्टम है, जिसे कुछ विशेष function’s को कंट्रोल करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।

माइक्रोकंट्रोलर एक छोटी चिप होती है, जो ठीक कंप्यूटर प्रोसेसर की तरह ही कार्य करती है। इसका अपना प्रोसेसर, मेमोरी थता प्रोग्राम किये जा सकने वाले इनपुट/आउटपुट peripherals होते हैं। 

यानि यह प्रोग्राम किया हुवा एक छोटे आकार का एम्बेडेड कंप्यूटर होता हैं, जो किसी इलेक्ट्रिकल या मकेनिकल उपकरण के भीतर फिट किया जाता है, ताकि वह इलेक्ट्रिकल उपकरण कुछ विशेष कार्य या कार्यों को automated रूप से पूरा कर सके। 

एक एम्बेडेड सिस्टम या तो एक स्वतंत्र (Independent) सिस्टम हो सकता है, या फिर यह किसी बड़े सिस्टम का हिस्सा भी हो सकता है। आम तोर पर यह एक बड़े सिस्टम का हिस्सा होता है, जिसे किसी खास function को परफॉर्म करने या कंट्रोल करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। 

एम्बेडेड सिस्टम का उपयोग आज हमारे दिन-प्रतिदिन का हिस्सा बन गया है, चाहे हमारी स्मार्ट घड़ी हो, ऑटोमेटेड washing machine, डिजिटल कैमरा, वीडियो गेम कंसोल, Dvd player, GPS, प्रिंटर, या हमारी Car क्यों ना हो, इन सभी में एम्बेडेड सिस्टम का उपयोग किया जाता है।

इसका एक सामान्य सा उदाहरण आप Fire alarm system से ले सकते हैं, यह एक एम्बेडेड सिस्टम है, जिसका काम सिर्फ smoke को sense करना है। 

Embedded system Components in Hindi

Hardwar:- एम्बेडेड सिस्टम का हार्डवेयर माइक्रोकंट्रोलर पर आधारित होता है। यह एक छोटी चिप होती है, जो ठीक (Central processing unit) की तरह काम करती है। इसमें इनपुट थता आउटपुट devices, मेमोरी, प्रोसेसर इत्यादि सम्मिलित होते हैं।  

Software application:- सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन एम्बेडेड सिस्टम का एक अहम हिस्सा है, इसे firmware भी कहा जाता है। एम्बेडेड सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को non-pc devices में किसी खास function को perform करने के लिए write किया जाता है। 

RTOS:- RTOS का full form है (Real time operating system) यह एम्बेडेड सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका कार्य एम्बेडेड सिस्टम working की देख-रेख करना है। यह हार्डवेयर थता सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के बीच interface का काम करता है।

RTOS एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो टास्क की high priority के अनुसार उनका execution करता है। यह सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की टाइमिंग को efficiently मैनेज करता है, और इसके द्वारा multiple tasks को concurrently रन किया जा सकता है।  

एम्बेडेड सिस्टम की विशेषताएँ।

  • एम्बेडेड सिस्टम आम तोर पर किसी एक विशिष्ट कार्य को करते हैं, और वह इसे लगातार perform करते हैं। उदाहरण के तोर पर जैसे प्रिंटर सिर्फ डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने का काम करता है। 

  • यह किसी भी कार्य को एक तय समय के भीतर ही perform करते हैं। 

  • एम्बेडेड सिस्टम कार्य को high efficiency के साथ पूरा करता है। 

  • एम्बेडेड सिस्टम को मानवीय हस्तक्षेप (Human intervention) की आवश्यकता नहीं होती है, या बहुत कम होती है। 

  • इसे ऑपरेट करने के लिए बहुत कम पावर की आवश्यकता पड़ती है। 

  • यह काफी reliable होते हैं, क्योंकि यह लगातार कार्य को सही रूप से परफॉर्म करते हैं। 

  • एम्बेडेड सिस्टम की कीमत अधिक नहीं होती है। 

  • इनका उपयोग करना काफी आसान है, थता इन्हे कम user interface की आवश्यकता होती है। 

  • एम्बेडेड सिस्टम reactive और real-time दोनों रूप से कार्य करता है, यानि यह सिर्फ task specific नहीं होते हैं, बल्कि time specific भी होते हैं। रिएक्टिव यानि के जो इनपुट या रिएक्शन के अनुसार कार्य करे, और real-time यानि जो external environment के अनुसार respond करे। 

एम्बेडेड सिस्टम के लाभ। Advantages of embedded system in Hindi

Embedded system के मुख्य लाभ इस प्रकार हैं। 

  • यह काफी reliable होते हैं। 
  • बड़े प्रोडक्शन को आसानी से हैंडल कर सकते हैं।
  • इनसे ऑपरेशन में तेजी लाई जा सकती है।
  • प्रोडक्ट की गुणवत्ता को बेहतर किया जा सकता है। 
  • इनका आकार छोटा होता है, लेकिन प्रोसेसिंग फ़ास्ट होती है। 
  • यह एक कार्य विशेष को ही करते हैं। 
  • इनसे परिणाम में सटीकता मिलती है। 
  • इनसे पावर consumption कम होता है। 

एम्बेडेड सिस्टम के नुकसान।

इसके लाभ के साथ-साथ कुछ नुकसान भी हैं, जिन्हे नीचे बताया गया है। 

  • एम्बेडेड सिस्टम के डेवलप हो जाने के बाद इसे अपग्रेड या मॉडिफाई नहीं किया जा सकता है।
  • इसे maintain करना थोड़ा मुश्किल पड़ता है।
  • एम्बेडेड फाइल्स का बैकअप लेना मुश्किल होता है।
  • सिस्टम में किसी प्रकार की कमी आ जाने पर इसे पूरा रिसेट करना पड़ता है। 
  • यदि यह बैटरी से ऑपरेट होता है, तो पावर सप्लाई अधिक देर तक नहीं टिकती। 

दोस्तों इस लेख में आपने जाना एम्बेडेड सिस्टम क्या होता है, इसकी विशेषताएँ, इसके लाभ थता नुकसान। यदि दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी है, तो इसे दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Share this:

Leave a Reply