You are currently viewing DCA Course क्या है ? DCA कंप्यूटर कोर्स 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी
DCA computer course hindi

DCA Course क्या है ? DCA कंप्यूटर कोर्स 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी

इस पोस्ट में हम आपको DCA course से संबंधित पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आप जान सकें, DCA course क्या है? इसे कैसे करें, DCA कोर्स करने से क्या होता है, क्या नौकरी मिलेगी इत्यादि यानि DCA कोर्स से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में दिए गए हैं, तो चलिए जानते हैं, DCA computer course in Hindi 

DCA का फुल फॉर्म होता है, Diploma in computer application, जैसे की समय की मांग अनुसार कंप्यूटर का ज्ञान होना हर किसी के लिए बहुत ही महत्पूर्ण हो गया है, और ऐसे में यदि आप अपने करियर के प्रति सजग हैं, और कम समय में विभिन्न कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स का ज्ञान ग्रहण करना चाहते हैं, तो आपके लिए DCA Course मील का पत्थर साबित हो सकता है। क्योंकि DCA कोर्स में आप बहुत ही कम समय में विभिन्न कंप्यूटर Applications को ऑपरेट करना सीख सकते हैं। 

DCA कोर्स क्या है ? DCA Computer course in Hindi

(DCA) डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे की इसके नाम में ही है, यह एक कंप्यूटर आधारित डिप्लोमा कोर्स है, जिसमे आपको कंप्यूटर और विभिन्न कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित बुनियादी चीजें पढाई और सिखाई जाती हैं। यह डिप्लोमा/कोर्स आम तोर पर 6 महीने या 12 महीने का होता है, जिसे 10वी और 12वी कक्षा के बाद किया जा सकता है। 

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) कोर्स में कंप्यूटर से जुड़ी दैनिक उपयोग की ऍप्लिकेशन्स जैसे MS Office, Photoshop, Tally ERP, Multimedia, Coral draw, इत्यादि शिक्षार्थियों को ऐसी ढेरों एप्लीकेशन की बेसिक जानकारी दी जाती है, और साथ ही HTML इंटरनेट, कंप्यूटर बेसिक स्किल्स, कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम, और बेसिक प्रोग्रामिंग इत्यादि के बारे में भी प्रैक्टिकल और टेक्निकल रूप से पढ़ाया और सिखाया जाता है। 

ऐसे में (DCA) कोर्स सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह कोर्स शिक्षार्थियों को कंप्यूटर से जुड़ी शुरुवाती बेसिक जानकारी प्रदान करता है, जिसमे वे आगे अपनी रूचि अनुसार किसी भी एक टॉपिक को चुनकर उस पर गेहराई से शिक्षा प्राप्त कर अपना करियर बना सकते हैं।   

DCA Course की Fees कितनी है ?

डीसीए कोर्स की fees यानि इस कोर्स को करने में आम तोर पर 5000 से 20000 तक का खर्चा आ जाता है, जो की प्रत्येक इंस्टिट्यूट का दूसरे से थोड़ा अलग हो सकता है। यदि आप फीस की सही जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इंस्टिट्यूट में जाकर पता करना होगा। DCA कोर्स पूरा होने के बाद संस्थान द्वारा आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट दे दिया जाता है, जो की करियर में आगे आपके काम आता है। 

DCA Course कोन कर सकता है ? (Eligibility)

डीसीए कोर्स को10वी, 12वी या ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको आम तोर पर कोई भी टेस्ट देने की जरुरत नहीं होती है, और ना ही आपका किसी सब्जेक्ट जैसे आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस से पास होना अनिवार्य है, बल्कि किसी भी विषय से पढ़ें हों, आप सीधे इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर 6 महीने या 1 साल का कोर्स कर अपनी कंप्यूटर स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं। DCA कोर्स की Eligibility की असल जानकारी के लिए आप इंस्टिट्यूट में जाकर पता कर सकते हैं। 

DCA कोर्स में क्या सिखाया जाता है ?

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है, जिसमे आपको कंप्यूटर से जुड़े जरुरी टॉपिक्स तथा रोजमर्रा के रूप में उपयोग होने वाली कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे MS office, photoshop, Tally ERP, Coral draw इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है, और साथ ही कंप्यूटर और इंटरनेट की सामान्य जानकारी, कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम, PC असेम्बलिंग, कंप्यूटर नेटवर्किंग इत्यादि के बारे में भी पढ़ाया और प्रैक्टिकल क्लास दी जाती है। 

DCA कोर्स का Syllabus क्या है ?

DCA कोर्स का सिलेबस समय अनुसार डिज़ाइन किया जाता है, जहाँ पर शिक्षार्थी को आज के समय को देखते हुवे वे सभी फंडामेंटल स्किल्स प्रदान की जाती हैं, ताकि वे ना सिर्फ Individual लेवल पर बल्कि जॉब में भी आसानी से चीजों को समझ सके और काम कर सके। 

नीचे सेमेस्टर अनुसार Syllabus दिया गया है। 

Semester 1Semester 2
Computer and Windows FundamentalMS Office word,excel, power point
Computer Application fundamentalTally prime
Basic networking conceptphotoshop, Coral draw
Internet basics & EmailDatabase management system 
Internet browsingPrinciples of programming
Programming basicsDocument handling
Cyber security basicsInternet and its Uses
Digital awarenessProject work

DCA Course कैसे करें ?

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) कोर्स को आप अपने आस-पास किसी भी अच्छे institute से कर सकते हैं, या आप चाहें तो DCA course को अपने मन पसंद शिक्षण संस्थान से online भी किया जा सकता है। 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आस-पास अच्छे संस्थानों का पता लगाना होगा, वहाँ की फीस क्या है, वह मान्यता प्राप्त है या नहीं, एडमिशन की प्रक्रिया क्या है, टाइमिंग क्या होगी, और साथ ही साथ वहाँ पढ़ रहे शिक्षार्थियों से रिव्यु लेंना ना भूलें ताकि संस्थान की प्रतिष्ठा का पता लगाया जा सके। फिर यदि आपको सब कुछ सही लगता है, तो आप एडमिशन लेकर DCA कोर्स कर सकते हैं।  

DCA course के लिए Top Institute/Colleges

यहाँ पर टॉप 10 Institute/ Colleges की लिस्ट दी गई है, जहाँ से आप DCA course कर सकते हैं। 

National institute of Management Mumbai (Maharashtra)
Madhav UniversitySirohi (Rajasthan)
OPJS universityChuru (Rajasthan)
rabindranath Tagore University Bhopal (Madhya pradesh)
University of KolkataKolkata (West bengal)
Lovely professional UniversityJalandhar (Punjab)
Jodhpur National UniversityJodhpur (Rajasthan)
Kanpur UniversityKanpur (Uttar pradesh)
MATS University Raipur (Chattisgarh)
jadavpur UniversityKolkata (West bengal)

DCA course के बाद Job ?

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) कोर्स को सफलता के साथ पूरा करने के बाद आपके पास गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर्स में जॉब के कई मोके होते हैं। यहाँ पर हम आपको उन कुछ मुख्य जॉब प्रोफाइल्स के बारे बताने जा रहे हैं, जिनमे आगे आप अपना करियर बना सकते हैं। 

दरअसल कोर्स कोई भी हो वह आपको एक फील्ड चुनने का मौका प्रदान करता है, जिसके बाद आगे आप पर निर्भर करता है, की आप उस फील्ड या सेक्टर में अपनी मेहनत से कितनी उन्नति करते हैं।  

DCA कोर्स करने के बाद निम्नलिखित फील्ड में आप अपना करियर बना सकते हैं। 

Desktop Engineer :- एक डेस्कटॉप इंजीनियर की आवश्यकता लगभग हर छोटी-बड़ी कंपनी में होती है। इसमें डेस्कटॉप से जुड़ी समस्याओं को ठीक करना,  उनका समाधान निकालना, यूजर की जरूरतों को पूरा करना उन्हें सपोर्ट प्रदान करना, सिस्टम अपडेट, सिस्टम चेकउप, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर ट्रबलशूटिंग, रिमोट सपोर्ट, मेंटेनन्स इत्यादि डेस्कटॉप इंजीनियर के ऐसे ढेरों काम होते हैं। डेस्कटॉप इंजीनियर को सर्वर पर काम करने का मौका भी मिलता है, और अंततः इस प्रोफाइल में कुछ साल का अनुभव लेने के बाद आप सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर का पद प्राप्त कर सकते हैं। 

Data Operator :- डाटा की requirement और उसका महत्व बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में डाटा ऑपरेटर की जॉब आपके लिए एक अच्छा करियर साबित हो सकता है। डाटा ऑपरेटर का काम डाटा इनफार्मेशन को कलेक्ट करना, उसे फीड करना और प्रोसेस करना होता है, और साथ ही कलेक्ट किए गए डाटा में से कमियों को दूर करना भी डाटा ऑपरेटर के कार्यछेत्र के अंतर्गत आता है। 

Web developer :- वेब डेवलपर का काम कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को अपडेट रखना है, वह कंपनी की वेबसाइट और डिजिटल प्रोडक्ट्स को मेन्टेन करते हैं, ऐसे में DCA के बाद वेब डेवलोपमेन्ट के क्षेत्र में काम करना भी आपका एक बहुत अच्छा निर्णय होगा। वेबसाइट और डिजिटल प्रोडक्ट्स को डिज़ाइन करना और उन्हें मेंटेन करना, कंटेंट तैयार करना और करवाना, कस्टमर फीडबैक पर काम करना, और समस्याओं का पता लगाकर उन्हें हल करना इत्यादि एक वेब डेवलपर के कार्यक्षेत्र में आता है। 

Networking/Inter networking :- डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के बाद आप कंप्यूटर नेटवर्किंग के क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं, एक नेटवर्क स्पेसलिस्ट का काम नेटवर्क तैयार करना, टेस्टिंग करना, विभिन्न नेटवर्क डिवाइस को कॉन्फ़िगर करना उन्हें ट्रबलशूट करना, नेटवर्क थ्रू रखना और नेटवर्क को मेन्टेन करना होता है। 

Computer programmer :- कंप्यूटर प्रोग्रामर का काम कोड्स लिखना, कोडिंग एरर का पता लगाना, पेहले से चल रहे प्रोग्राम को अपडेट करना तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी प्रोग्राम कोड में बदलाव करना इत्यादी है। DCA करने के बाद आप भी एक प्रोग्रामर बन सकते हैं, इस फील्ड में सफलता की अपार संभावनाए हैं, बस आपको शुरुवात करके सिखने की जरुरत होती है।

ध्यान देने वाली बात यह है, की आपको बताए गए इन क्षेत्रों में शुरुवाती रूप से जुड़ना है, लेकिन तरक्की के लिए आगे की पढाई, तैयारी करना नहीं छोड़ना है, क्योंकि DCA कोर्स आपको वहाँ तक पहुँचाने का एक जरिया बन सकता है, लेकिन आपकी तरक्की के लिए बहुत जरुरी है, की आप उस विशेष फील्ड की गहराई से पढाई करें, उसमे सीखें और फिर आगे उस फील्ड से जुड़ा कोर्स भी करें।  

DCA course के बाद Salary

फील्ड चाहे कोई भी हो, हर क्षेत्र में आपकी शिक्षा और अनुभव के बाद ही अच्छी सैलरी मिलती है, लेकिन आम तोर पर DCA कोर्स करने के बाद आप यदि कहीं जॉब करते हैं, तो आराम से 20,000 से 30,000 तक की सैलरी आपको मिल सकती है, जो की आपकी स्किल्स, कॉन्फिडेंस, इंटरव्यू, और किस संस्थान से आपने डिप्लोमा किया है, इन सब पर भी निर्भर करता है। 

DCA course करने के फायदे

DCA कोर्स करने के कई फायदे हैं, जिनमे से कुछ मुख्य फायदे नीचे बताए गए हैं। 

:- यह कोर्स एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है, जो की सभी के लिए लागु होता है, यानि कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है। 

:- इस कोर्स को करके आप अपने कंप्यूटर से जुड़े सिमित ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। 

:- यह कोर्स आपके करियर को चुनने और करियर डेवलप करने में मददगार साबित होता है। 

:-  यह एक छोटी अवधि 6 से 12 महीने का कोर्स है, जिसमें आपका अधिक समय नहीं लगता है। 

:- कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, जो की आपकी उपलब्धि और प्रदर्शन को दर्शाता है, और करियर में मददगार साबित होता है।  

:- DCA सर्टिफिकेट अन्य Courses को करने के लिए मांगे जाने वाले कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट के रूप में भी काम करता है। 

:- डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स करने के बाद आप साइबर कैफ़े या कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोलकर खुद का रोजगार भी  शुरू कर सकते हैं।

DCA course के बाद कौन सा course कर सकते हैं ?

यदि आप DCA Course करने के बाद आगे की पढाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए निम्नलिखित courses किये जा सकते हैं।  

:- PGDCA (post graduate diploma in computer application)

:- CCNA (Cisco certified network associate)

:- BCA (Bachelor of Computer application)

:- MCA (Master of Computer application)                                                                                                                                                             

fAQ – DCA computer course in hindi

DCA का full form क्या है ?
Diploma of computer application 

डीसीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है ?
DCA कोर्स करने के बाद आप डाटा एंट्री, एकाउंट्स, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर, वेब डेवलपर इत्यादि किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

DCA की fees कितनी है ?
आम तोर पर DCA कोर्स की फीस 5000 से 20000 तक होती है, जो की हर एक इंस्टिट्यूट अनुसार थोड़ा अलग हो सकती है

डीसीए में क्या पढ़ाया जाता है ?
इस कोर्स में कंप्यूटर से जुड़े टॉपिक्स जैसे MS office, photoshop, Tally ERP, Coral draw इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है, और साथ ही इंटरनेट की सामान्य जानकारी, कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम, PC असेम्बलिंग, कंप्यूटर नेटवर्किंग इत्यादि के बारे में भी पढ़ाया जाता है। 

DCA के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?
डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स करने के बाद शुरुवाती तोर पर 20,000 से 30,000 तक सैलरी मिलती है।

DCA के बाद क्या करें ?
इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर क्षेत्र में जॉब कर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं, या चाहें तो आगे की पढाई जैसे PGDCA, CCNA, BCA फिर MCA इत्यादि कर सकते हैं। 

DCA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) करने के लिए आपका 10वी, 12वी या ग्रेजुएट होना चाहिए । 

Conclusion (संक्षेप में)

आपने पढ़ा DCA कोर्स क्या है, कैसे करें, फीस कितनी होगी, क्या सैलरी मिलेगी इत्यादि ? DCA computer course in  hindi, हमें उम्मीद है, DCA कोर्स से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल गए होंगे। यदि जानकारी अच्छी लगी है, तो इस पोस्ट को अवश्य शेयर करें।  

यह भी पढ़ें :- 

प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या करें ?

Share this:

Leave a Reply