You are currently viewing साइबर एथिक्स क्या हैं? (Cyber ethics in Hindi) यह क्यों जरुरी है?
cyber ethics in hindi

साइबर एथिक्स क्या हैं? (Cyber ethics in Hindi) यह क्यों जरुरी है?

इंटरनेट का उपयोग तो आप जरुर करते होंगे, लेकिन क्या आपको Cyber ethics की जानकारी है ? क्या आप जानते हैं, इंटरनेट या कंप्यूटर का सही उपयोग किस प्रकार किया जाना चाहिए और एक इंटरनेट उपयोगकर्ता की क्या जिम्मेदारियाँ होती हैं? कौन से वे दिशा-निर्देश हैं, जिनका पालन इंटरनेट या कंप्यूटर उपयोगकर्ता को करना चाहिए। तो आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय के बारे में जानेंगे की Cyber ethics क्या होते हैं, (Cyber ethics in Hindi)

Cyber ethics क्या हैं? (Cyber ethics in Hindi)

जिस प्रकार सामान्य जीवन में हमें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराया जाता है, लोगों से व्यवहार करना सिखाया जाता है, उच्च मूल्यों और सिद्धांतों का पालन करना सिखाया जाता है। ठीक उसी प्रकार Cyber ethics इंटरनेट पर आपके जिम्मेदारी भरे व्यवहार को दर्शाता है, के किस प्रकार अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुवे आपको इंटरनेट या कंप्यूटर का उपयोग करना चाहिए, ताकि आपके एक्शन या व्यवहार से किसी को नुकसान ना पहुँचे।

Cyber ethics को आप जिम्मेदारी के साथ इंटरनेट का उपयोग करना भी कह सकते हैं, जिसमे इंटनेट का उपयोग करते समय समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी थता आपके व्यवहार का पता लगाया जा सकता है। 

आज जब इंटरनेट का विस्तार हो गया है, हर व्यक्ति को इंटरनेट का एक्सेस प्राप्त है, खास कर के छोटे बच्चों के बीच इंटरनेट का उपयोग काफी ज्यादा बढ़ गया है। तो ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है, की बच्चों को इंटरनेट के सही और गलत इस्तेमाल के प्रति educate किया जाए। उन्हें छोटी उम्र में ही Cyber etiquettes की जानकारी दे दी जाए, ताकि आने वाले समय में वे cyber ethics को ध्यान में रखते हुवे इंटरनेट का बेहतर इस्तेमाल कर सकें।  

यदि इंटरनेट के उपयोग पर सरकार द्वार तय किए गए नियमों या विभिन्न संगठनों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाए तो काफी हद तक इंटरनेट के गलत इस्तेमाल को रोका जा सकता है, लेकिन उससे अधिक महत्पूर्ण है, की लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की ही तरह इंटरनेट पर भी जिम्मेदार व्यवहार करना सीखें। 

तो चलिए जानते हैं, Cyber ethics को लेकर कौन सी वे बाते हैं, जिनका ध्यान सभी को रखना चाहिए। 

साइबर एथिक्स से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु

Rued & offensive language:-  इंटरनेट पर अपशब्दों या गलत शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए, फिर चाहे आप सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब इत्यादि पर हैं, चैटिंग कर रहे हैं, या फिर किसी को ईमेल भेज रहे हैं।  किसी भी स्थिति में दूसरी तरफ बैठे व्यक्ति के लिए अपशब्दों का प्रयोग ना करें।  

Cyberbully :- आज Cyberbully की घटनाएं इंटरनेट पर आम हो चली हैं, जो एक चिंता की बात है, और देखा गया है, की ऐसी घटनाएं अक्सर teenagers के बीच अधिक हो रही हैं। इसमें दूसरे व्यक्ति को नीचा दिखाना, पब्लिक प्लेटफार्म पर उनका मजाक बनाना, उनका मानसिक उत्पीड़न करना इत्यादि शामिल होता है। इससे परेशान होकर दूसरा व्यक्ति कई बार गलत कदम उठा लेता है, तो हमें ध्यान रखना चाहिए की इंटरनेट का उपयोग इस प्रकार की गतिविधियों के लिए ना हो और इनसे बच के रहना चाहिए। 

Plagiarism :- किसी दूसरे द्वारा किए गए कार्य को अपना बताकर उसे इंटरनेट पर पब्लिश करना plagiarism कहलाता है, यानि copy और paste, आज यह भी एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है, जिसे सभी को ध्यान में रखना चाहिए। यह एक प्रकार की चोरी है, जिसमे किसी के कार्य  को अपना बताकर लोगो के बीच परोसा जाता है, तो इस प्रकार की गतिविधियों से हमें बचना चाहिए। 

Hacking :- हैकिंग अपनी टेक्निकल skills का गलत इस्तेमाल करके किसी कंप्यूटर या नेटवर्क की सुरक्षा कमियों का पता लगाना,  अवैध रूप से उसका Access प्राप्त करना और फिर दूसरों को नुकसान पहुँचाना है। तो यदि कोई टेक्निकल स्किल्स का धनि है, तो उसे इस प्रकार की गतिविधि से बचने की आवश्यकता है। 

Copyright & Downloading :- कॉपीराइट और डाउनलोडिंग एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है, जिसका आम उदाहरण आप मूवीज से ले सकते हैं। देखा गया है, की कई बार मूवी रिलीज़ होने से पूर्व ही इंटरनेट से डाउनलोड कर ली जाती है, या अगर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, तो वह इंटरनेट पर भी उपलब्ध है। तो इस प्रकार की गलत गतिविधियों का हिस्सा ना बने जिसमे अवैध तरीके से कॉपीराइट कंटेंट को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया जाता है।  


दोस्तों आपने पढ़ा साइबर एथिक्स क्या हैं, (Cyber ethics in hindi) और इंटरनेट के उपयोग से जुड़ी कुछ जरुरी बातें जिनका ध्यान सभी को रखना चाहिए। यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें और यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो कमेंट कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें :-

Cyber Crime क्या है

Cyber security क्या है 

Share this:

This Post Has One Comment

  1. dhananjay

    very good contents

Leave a Reply