You are currently viewing Cloud mining in Hindi | Cloud mining kya hai
Cloud mining hindi

Cloud mining in Hindi | Cloud mining kya hai

आज का यह पोस्ट क्लाउड माइनिंग के बारे में है, क्लाउड माइनिंग क्या है, Cloud mining in Hindi और यह कैसे काम करता है। Cloud mining दो शब्द क्लाउड थता माइनिंग से मिलकर बना है, क्लाउड के बारे विस्तार से जानने के लिए आप हमारी Cloud Computing पर लिखि पोस्ट पढ़ सकते हैं, और माइनिंग से अर्थ क्रिप्टो माइनिंग से है। 

तो क्लाउड माइनिंग क्या है, यह जानने से पहले आपका क्रिप्टो माइनिंग के बारे में जानना जरुरी है। माइनिंग शब्द सुनते ही कोयला, लोहा, सोने या हिरे जैसे खनिज पदार्थों की खुदाई का खयाल मन में आता है, लेकिन क्रिप्टो माइनिंग इन सब से बिलकुल अलग है, चलिए समझते हैं, क्रिप्टो माइनिंग क्या होती है। 

Crypto Mining वह Process है, जिससे नई क्रिप्टोकर्रेंसी Create की जाती है, तथा माइनिंग द्वारा ही क्रिप्टो ट्रांसेक्शन को वेरीफाई कर ब्लॉकचैन यानि डिजिटल बहीखाते में add किया जाता है।

क्रिप्टो माइनिंग की इस पूरी प्रक्रिया में कम्प्यूटरों के विशाल decentralized नेटवर्क शामिल रहते हैं, जिसमे Specialized computer’s का इस्तेमाल किया जाता है, यानि mining की पुरी प्रक्रिया में high processing माइनिंग उपकरणो की आवश्यकता होती है, साथ ही इसमें electricity की खपत भी बहुत अधिक होती है। 

क्रिप्टो करेंसी के शुरुवाती दिनों में घर पर रखे एक आम कंप्यूटर द्वारा भी क्रिप्टो माइनिंग की जा सकती थी, पर जैसे-जैसे ब्लॉकचैन का आकार बड़ा है, आज विशेष माइनिंग हार्डवेयर द्वारा ही क्रिप्टो माइनिंग संभव है, यह ठीक एक डाटा सेंटर चलाने जैसा है, जो की काफी खर्चीला और मेहंगा साबित होता है। 

तो क्रिप्टो माइनिंग में होने वाले इसी खर्चे को कम करने का सबसे आसान तरीका Cloud Mining है, तो चलिए जानते हैं, क्लाउड माइनिंग क्या है, Cloud mining in Hindi

Cloud mining in Hindi | क्लाउड माइनिंग क्या है

क्लाउड माइनिंग भी क्रिप्टोकरेंसी माइन करने का ही एक तरीका है, लेकिन इसमें खुद का माइनिंग सेटअप इस्तेमाल करने के बजाय Rented कंप्यूटिंग सेटअप का इस्तेमाल किया जाता है, यानि आपको क्रिप्टो माइनिंग के लिए उपयोग होने वाले मेहेंगे उपकरण, सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रिसिटी पर खर्च नहीं करना पड़ता है, और ना ही क्रिप्टो माइनिंग के लिए पूरा सेटअप तैयार करने की आवश्यकता होती है, बल्कि यह काम आप Cloud Mining द्वारा आसानी से कर पाते हैं। 

जिस प्रकार क्लाउड कंप्यूटिंग पर आपको सिर्फ क्लाउड पर मौजूद System या Servers का subscription लेना होता है, यानि एक प्रकार से आप किराए पर कंप्यूटर ले लेते हैं, और इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से उन कम्प्यूटर्स पर काम कर पाते हैं। 

ठीक उसी प्रकार Cloud mining में भी आपको क्रिप्टोकोर्रेंटी की माइनिंग के लिए खुद के महंगे उपकरण खरीदने या सीधे तोर पर खुद का हार्डवेयर सेटअप तैयार करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, बल्कि पुरे Computational work को आप Outsource कर देते हैं, जहाँ पर बड़ी-बड़ी Cloud mining कंपनियों का setup आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

क्लाउड माइनिंग के लिए आपको सिर्फ एक बढ़िया mining provider को चुनना होता है, और फिर Signup की प्रक्रिया पूरी कर माइनिंग के लिए जो भी उस कंपनी की minimum fee है, उसे भर कर आप क्लाउड माइनिंग शुरू कर सकते हैं। 

Benefits of Cloud mining in Hindi | क्लाउड माइनिंग के लाभ

क्लाउड माइनिंग के कुछ मुख्य लाभ निचे बताए गए हैं। 

  • क्रिप्टोकर्रेंसी की माइनिंग के लिए आपको खुद का हार्डवेयर सेटअप नहीं करना पड़ता है, बल्कि आप माइनिंग के लिए उपयोग होने वाले महंगे उपकरणों को Cloud Mining सर्विस देने वाली कंपनि से Rent पर लेकर माइनिंग कर सकते हैं, थता उपकरणों की Maintenance का काम भी उसी कंपनि का होता है। 

  • माइनिंग हार्डवेयर सेटअप करने के लिए आपको उसकी टेक्निकल जानकारी होने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, क्योंकि यह काम cloud provider द्वारा कर दिया जाता है, ऐसे में कम लागत के साथ अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है।
     
  • क्रिप्टो माइनिंग में हमेशा हैकिंग, डाटा चोरी हो जाने जैसे कई खतरों का डर बना रेहता है, ऐसे में Cloud mining platforms द्वारा इन खतरों से बचाने और डाटा की Security के लिए बेहतरीन Security systems को deploy किया जाता है। 

  • क्लाउड माइनिंग का एक सबसे बड़ा लाभ है, की आपको माइनिंग के लिए किसी एक स्थान पर बैठने या रहने के आवश्यकता नहीं है, बल्कि आप कहीं से भी काम कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको एक बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन तथा सपोर्टिंग सिस्टम की जरुरत पड़ती है।

  • क्रिप्टोकर्रेंसी माइनिंग में उपयोग होने वाले उपकरण माइनिंग के दौरान शोर माचाते हैं, तथा डिवाइस काफी गर्म भी हो जाती हैं, ऐसे में इन सब समस्याओं का समाधान Cloud mining है। 

संक्षेप में

आपने जाना क्लाउड माइनिंग क्या है, Cloud mining in hindi तथा इसके लाभ, हमें उम्मीद है, जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी। जिस प्रकार क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग आज हर छोटे-बढे बिज़नेस में किया जाता है, उसी प्रकार क्रिप्टोकर्रेंसी की माइनिंग के Cloud mining एक बेहतरीन विकल्प है, जहाँ हम कुछ सब्सक्रिप्शन फीस देकर Cloud provider के Setup का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Share this:

Leave a Reply