You are currently viewing cCTV कैमरा को mobile से कैसे connect करें ?
CCTV कैमरा को mobile से कैसे connect करें

cCTV कैमरा को mobile से कैसे connect करें ?

घर हो या ऑफिस सीसीटीवी कैमरा का उपयोग हर जगह किया जाता है। बड़े शेहर हों, छोटे कसबे या गांव हर व्यक्ति आज CCTV कैमरा का मेहत्व जानता है, और वह अपने कार्यछेत्र या घर की Security के लिए CCTV का सहारा लेता है। जब सीसीटीवी कैमरा का उपयोग हर कोई कर रहा है, तो निश्चित तोर पर CCTV से संबंधित कुछ टेक्निकल समस्याएं भी उनके सामने उत्पन्न होती हैं, उन्ही समस्याओं में से एक छोटी सी समस्या है, CCTV कैमरा का Online ना हो पाना। तो इस पोस्ट में हम जानेंगे CCTV कैमरा को Mobile से कैसे Connect करें 

क्योंकि जब CCTV ऑनलाइन होगा तभी वह आपके मोबाइल फोन से connect हो पाएगा यानि आप कहीं भी बैठे CCTV कैमरा द्वारा Live अपने घर, दुकान या ऑफिस को देख सकते हैं, और वहीँ से अपने कार्य को मैनेज कर सकते हैं। 

CCTV कैमरा को Mobile से connect करने के फायदे ?

सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल फोन से कनेक्ट करने के कई फायदे हैं, या यूँ कहें की बिना मोबाइल से कैमरा कनेक्ट करे, आप CCTV का पूरा लाभ नहीं ले सकते हैं।

:- यदि आपका CCTV मोबाइल से connect है, तो आप कहीं भी बैठे अपने घर, दुकान या ऑफिस को live देख सकते हैं, वहाँ क्या चल रहा है, उसका जायजा ले सकते हैं, और चाहें तो वहीँ बैठे कैमरा द्वारा बात भी कर सकते हैं, वह आपके CCTV के features पर निर्भर करता है।  

:- कैमरा को मोबाइल फोन से कनेक्ट करने से 24 घंटे आपके घर, दुकान और ऑफिस पर आपकी नजर रेहती है, कैमरा हर छोटी हलचल को 24 घंटे रिकॉर्ड करता रेहता है, ऐसे में आप जब चाहें मोबाइल फोन द्वारा रिकॉर्डिंग निकाल सकते हैं।

:-  एक ही समय पर आप 4 से 5 मोबाइल फोन पर CCTV को live देख सकते हैं, यानि परिवार का हर सदस्य अपने फोन पर CCTV को connect कर सकता है। 

:- विभिन्न फोनों पर सीसीटीवी का access होने से किसी न किसी की हमेशा घर, दुकान या ऑफिस पर नजर बनी रेहती है, जिससे मैनेज करने में काफी आसानी हो जाती है। 

:- यदि मोबाइल फोन से कैमरा कनेक्ट हैं, तो घर की सुरक्षा को लेकर चिंता ख़तम हो जाती है, क्योंकि आप जब चाहें घर पर क्या चल रहा है, देख सकते हैं। 

CCTV कैमरा को Mobile पर Live देखने के लिए क्या करें ?

सबसे पेहले आपका यह जानना जरुरी है, की CCTV कैमरा (dVR) यानि डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर से जुड़ा होता है, और आप DVR के माध्यम से ही कैमरा को मोबाइल फोन पर देख पाते हैं, इसलिए आपको DVR को ऑनलाइन करना होगा, जिससे कैमरा खुद ऑनलाइन हो जाएंगे।  

इसके साथ-साथ आपको यह भी पता होना चाहिए की आपका DVR किस ब्रांड या किस कंपनी का है, क्योंकी DVR कई ब्रांड के आते हैं, जैसे Hikvision, CPPlus, Dahua, Penasonic इत्यादि और आपके Mobile फोन पर सीसीटीवी connect करने के लिए आपको mobile पर उसी ब्रांड या कंपनी की APP डालनी होती है, जिस कंपनी का आपका DVR है। 

DVR के ब्रांड और उनकी APP की लिस्ट नीचे दी गई है, जिन्हे आप गूगल प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Hikvision Hik-connect
CP Plus gCMOB
Dahua DMSS
Penasonic PMob
Prama Prama Online
HoneywellHonView touch
AxisAxis camera station
VintronXMEye

 

CCTV कैमरा को mobile से connect करने से पेहले क्या करें ?

सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल फोन से कनेक्ट करने के लिए आपको पेहले निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा?

:- सबसे पहले आपको DVR को ऑनलाइन करना होगा, तभी आप CCTV को मोबाइल फोन से कनेक्ट कर सकेंगे।

:- इसके लिए अपने DVR को CAT6 केबल के द्वारा राऊटर से कनेक्ट करें। 

:- यदि आपके DVR में WiFi कनेक्शन की सुविधा है, तो DVR पर सीधे WiFi डोंगल लगाकर भी आप वाई-फाई द्वारा DVR को राऊटर से कनेक्ट कर सकते हैं। 

:- जब आपका dVR राऊटर से कनेक्ट हो जाए या LAN पर आ जाए, तो आप DVR के console को मॉनिटर पर या IP द्वारा लैपटॉप पर access कर लें। 

आगे के स्टेप्स से पहले बता दें की यहाँ पर हम Hikvision DVR को ऑनलाइन करने का तरीका बता रहे हैं, जो की दूसरे किसी भी DVR से थोड़ा अलग हो सकता है। 

cctv image (1)

:- अब DVR कंसोल में ऊपर बताए अनुसार Network के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने IP details खुल कर आ जाएंगी। 

cctv image (2)

:- अब आपको DHCP के ऑप्शन पर क्लिक करना है, यानि check mark लगा कर नीचे Save के ऑप्शन पर click कर देना है।

:- इसके बाद आपका DVR ऑनलाइन हो जाएगा।

cctv image (4)

:- DVR का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आप Advance setting के ऑप्शन को खोलेंगे और Platform access के ऑप्शन पर क्लिक कर उसे Enable कर देंगे।  

cctv image (3)

:- अब आपको status पर Online नजर आने लगेगा यानि इस प्रकार आपका Hikvision DVR ऑनलाइन हो जाएगा। 

:- ऑनलाइन स्टेटस के नीचे दिए गए Verification code को अपने पास नोट कर लें, जो की मोबाइल app इनस्टॉल करते समय आपको इसकी जरुरत पड़ेगी। 

DVR को ऑनलाइन करने की जानकारी को विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

cCTV कैमरा को mobile पर Live करने से पहले ?

अब समय है, CCTV कैमरा को Mobile पर Live करने का तो चलिए इसे समझते हैं। 

(1) यदि Hikvision का DVR है, तो पेहले आपको hik-connect.com पर जाकर अपने DVR को Register करना होगा। वहाँ पर आपका DVR का (s.no) सीरियल नंबर hik connect की साइट पर add कराना होगा, और वहीँ ऑनलाइन User name और Password create करना होता है, जिसके द्वारा आप Hik-connect मोबाइल app पर login हो सकते हैं। 

cCTV कैमरा को mobile से कैसे connect करें ?

निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें 

:- आप ऊपर बताए अनुसार पहले Playstore से Hik-connect app को अपने Mobile पर इनस्टॉल कर लें।

Hiconnect login 

:- अब Login/Register के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

hikconnect app

:- इसके बाद आपके सामने Login पेज खुल कर आ जाएगा जहाँ पर Phon number से login तथा User name/Email address से login का ऑप्शन दिखाई देगा। 

:- तो यहाँ पर आपको उस User name से login होना है, जिसे आपने Hik-connect वेबसाइट पर register करते समय create किया था। 

:- अब login हो जाने के बाद आपको AAP के अंदर DVR दिखाई देगा जिसमे Click कर के आपको Camera open करना है, जिसमे आपसे Encryption key माँगा जाएगा। 

:- एन्क्रिप्शन key के स्थान पर आपको DVR से प्राप्त Verification code का डालना है, जिसके बाद आपका कैमरा Live दिखने लगेगा। 

:- इस प्रकार ऊपर बताए गए स्टेप्स को follow कर आप Mobile पर CCTV कैमरा देख सकेंगे। 

नोट

दोस्तों हमें उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़कर आपको जानकारी हो गई होगी की CCTV कैमरा को Mobile से कैसे Connect करते हैं। यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है, तो इसे शेयर करना ना भूलें और यदि इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो कमेंट द्वारा आप हमसे पूछ सकते हैं। 

Share this:

Leave a Reply