You are currently viewing DVR को online कैसे करें | DVR को Phone से कनेक्ट कैसे करें
dvr online kaise kare

DVR को online कैसे करें | DVR को Phone से कनेक्ट कैसे करें

इस पोस्ट में आप जानेंगे DVR को online कैसे करें, CCTV कैमरा लगवाने का फायदा तभी है, जब आप कहीं से भी अपने सी-सी-टी-वी कैमरा को देख सकते हों, और इसके लिए DVR को ऑनलाइन करना जरुरी है, तो चलिए DVR को ऑनलाइन कैसे किया जाता है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।  

कुछ साल पहले तक CCTV कैमरा की इतनी अधिक मांग नहीं हुवा करती थी जितनी आज है, और हो भी क्यों ना जब आप कहीं भी बैठे मोबाइल फोन के जरिये अपने CCTV cameras का Online Access प्राप्त कर सकते हैं, तो इस से बेहतर और क्या हो सकता है। आप चाहे घर या ऑफिस से बाहर हों, शहर से बाहर हों या देश से बाहर क्यों ना हों कहीं भी बैठे मोबाइल फोन से अपने घर और ऑफिस पर नजर रख सकते हैं। 

CCTV की बढ़ती डिमांड का क्या कारण है। 

आज सी-सी-टी-वी कैमरा की काफी डिमांड है, और इस डिमांड के पीछे कई कारण हैं, एक कारण तो यह है, की लोग अब सुरक्षा के प्रति काफी जागरूक हुए हैं, वे Home security के लिए दूसरे कई डिजिटल माध्यमों के साथ CCTV कैमरा का भी इस्तेमाल करने लगे हैं, दूसरा यह की CCTV अब पहले की तुलना में काफी सस्ता है, और सबकी पहुँच में है, साथ ही इसमें कैमरा के भी कई विकल्प मौजूद हैं। 

शुरुवाती तोर पर CCTV कैमरा की सबसे अधिक डिमांड देश के बढे शहरों से आनी शुरू हुई थी, जहाँ पर बड़ी मात्रा में कंस्ट्रक्शन कार्य हुवे, Housing Societies बनी, कमर्शियल काम्प्लेक्स बने, इंडस्ट्रीज डेवलप हुई, थता यातायात निगरानी के लिए भी बड़ी मात्रा में CCTV का उपयोग किया जाना लगा, और वर्तमान में IOT के बढ़ते इस्तेमाल के साथ CCTV की मांग भी बढ़ती जा रही है।

यदि आप भी एक CCTV उपयोगकर्ता हैं, या CCTV कैमरा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, और इसके बारे में जानने के इच्छुक हैं, की मोबाइल फोन पर cameras को कैसे Access किया जाता है, DVR को Online कैसे किया जाता है, या फिर Cameras को Phon से कैसे Connect किया जाता है?

तो इस पोस्ट में हमने DVR को Online करने से संबंधित पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने DVR को ऑनलाइन करते समय आने वाली अधिक्तर समस्याओं के बारे में भी बताया है, और लगभग सभी समस्याओं को Cover करने की कोशिश की है, ताकि आपकी DVR को online करने से संबंधित अधिक्तर समस्याओं का समाधान हो सके, तो चलिए अब जानते हैं, DVR को online कैसे करें

CCTV (DVR) को Online कैसे करें

इस से पहले की आप CCTV को Online करने का तरीका जाने, आपको CCTV से जुड़ी बुनियादी जानकारी होनी जरुरी है। कैमरा सेटअप चाहे एनालॉग HD कैमरा का हो, या (IP) नेटवर्क कैमरा का, सभी कैमरा प्रकार को ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है। 

आज मार्किट में CCTV के कई विकल्प मौजूद हैं, जहाँ कुछ लोकल ब्रांड हैं, कुछ को रिटेलर्स द्वारा डायरेक्ट इम्पोर्ट किया जाता है, तो वहीँ मार्किट में hikvision और CP Plus जैसे cctv के नामी ब्रांड भी मौजूद हैं, जिनका एक बहुत बड़ा user base है।  

सबसे पहले आपको बता दें की CCTV कैमरा वायर या वायरलेस माध्यम से (DVR) या (NVR) से कनेक्ट रहता है। कैमरा का काम वीडियो कैप्चर करना है, तो वहीँ DVR का काम कैमरा द्वारा कैप्चर किए गए वीडियो को स्टोर करना है, यानि dVR वीडियो रिकॉर्डिंग और स्टोरेज का काम करता है। 

कैमरा सेटअप से जुड़ी पूरी सेटिंग्स DVR पर मौजूद होती है, और DVR द्वारा ही सभी कैमरा को मैनेज व कंट्रोल किया जाता है। चाहें फिर कैमरा की पोजीशन सेट करनी हो, उनमे Brightness या contrast बढ़ाना या घटाना हो, इवेंट्स या नोटिफिकेशन सेट करने हों, या फिर कैमरा को ऑनलाइन करना हो, सभी कुछ DVR द्वारा किया जाता है, यानि कैमरा को यदि ऑनलाइन देखना है, तो इसके लिए पहले DVR को Online करना जरुरी है। 

Hikvision DVR को Online कैसे करें Step by step जानकारी। 

यहाँ पर हम Hikvision DVR को Online करने का तरीका बता रहे हैं। hikvision सर्विलांस इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है, जिसकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है। 

  1. DVR को online करने के लिए सबसे पहले DVR के पास इंटरनेट कनेक्शन का होना जरुरी है। इसके लिए या तो घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना चाहिए या फिर अगर ब्रॉडबैंड उपलब्ध नहीं हो सकता है, तो आप Sim वाले WiFi राऊटर का उपयोग कर के भी DVR को इंटरनेट से जोड़ सकते हैं। 

  2. यदि घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन है, तो सबसे पहले अपने DVR को पैच केबल के द्वारा Router से जोड़ दें। इसके लिए dvr के पीछे Ethernet port पर पैच केबल का एक सिरा लगाएं वहीं दूसरा सिरा Router पर मौजूद Ethernet port पर लगा दें। इसके बाद यदि कनेक्शन स्थापित होता है, तो DVR पर मौजूद ईथरनेट पोर्ट से संबंधित नोटिफिकेशन light ब्लिंक करने लगेगी, और साथ ही राऊटर पर भी उस पोर्ट से संबंधित green लाइट जलने लगेगी। 

  3. यदि dvr या router पर लाइट नजर नहीं आ रही है, तो हो सकता है, की पैच केबल में ही समस्या हो, तो किसी दूसरे पोर्ट पर लगाकर उसकी एक बार सही से जाँच कर लें। यह स्टेप DVR को ऑनलाइन करने से संबंधित सबसे शुरुवाती लेकिन महवपूर्ण स्टेप है। 

  4. यदि दोनों तरफ कनेक्शन से जुड़ी नोटिफिकेशन लाइट दिख रही है, तो इसका मतलब है, की dvr और राऊटर के बीच कनेक्शन स्थापित हो गया है, तो अब हम आगे बढ़ सकते हैं। 

  5. इसके बाद आपको DVR के console को एक्सेस करना है, और इसके लिए या तो आप DVR को टीवी या मॉनिटर से HDMI या VGA केबल के द्वारा जोड़ सकते हैं, और यदि मॉनिटर या टीवी नहीं है, तो लैपटॉप से भी DVR कंसोल को access किया जा सकता है। 

  6. यदि टीवी या मॉनिटर से Hikvision के DVR console को access कर रहे हैं, तो सबसे पहले DVR पर Login हो जाएं। इसके बाद आपको Configuration पर जाना है, और फिर Network के ऑप्शन पर Click कर देना है। 

  7. नेटवर्क के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दाईं तरफ, IP address, Subnet mask, Gateway इत्यादि के ऑप्शन नजर आएँगे। कई बार IP एड्रेस के स्थान पर कंपनी द्वारा Default IP डला हुवा आता है, तो ऐसे में आपको उस IP एड्रेस को बदल कर अपने LAN से जुड़े IP address, subnet mask और gateway, DNS की डिटेल डालनी होगी।  

  8. आपको यदि IP address की कोई जानकारी नहीं है, तो वहाँ पर आपको DHCP का एक Check box बना नजर आएगा उसे Check कर लें, और नीचे Apply पर क्लिक कर सेटिंग को Save कर लें, ताकि DVR आपके LAN से जुड़ी IP details को खुद से ही access कर ले।

  9. इसके बाद आपको नीचे Hik-connect के ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर ऊपर Enable के सामने दिख रहे Check box पर क्लिक कर देना है, और इसके बाद I have read के बॉक्स को भी select कर OK कर देना है। 

  10. अब आपको जो डिटेल्स दिखाई दे रही हैं, उसमे Enable के बॉक्स पर Check मार्क होगा, Server address, तथा Verification code नजर आ रहा होगा, और साथ ही DVR का स्टेटस भी OFFLINE दिखाई दे रहा होगा। तो इसके बाद आपको नीचे दिख रहे Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर सेटिंग्स को अप्लाई कर देना है। ध्यान रहे अगर आप चाहें तो Verification code को eye बटन पर क्लिक कर अपने अनुसार बदल भी सकते हैं। 

  11. जैसे ही सेटिंग्स Apply होंगी तो तुरंत DVR का स्टेटस ऑफलाइन से ONLINE में बदल जाएगा, यानि इसके बाद DVR ऑनलाइन हो जाएगा। 

  12. अब ठीक नीचे आपको दो QR Code दिख रहे होंगे, इनमे से पहले कोड को स्कैन कर आप Hik-connect मोबाइल App को डाउनलोड कर सकते हैं, और दूसरे कोड द्वारा उस App में device को Add कर सकते हैं, यानि अपने DVR को उस एप्प पर Add कर सकते हैं। 

  13. तो CCTV को अपने mobile phon पर देखने के लिए पहले आपको मोबाइल फोन पर Hik-connect App डाउनलोड करना होगा, तो इसके लिए पहले वाले QR code को scan करें, जो आपको सीधे Hik-connect की वेबसाइट पर ले जाएगा जहाँ से आप App को डाउनलोड कर अपने मोबाइल फोन पर इनस्टॉल कर सकते हैं। 

  14. Hik-connect app इनस्टॉल करने के बाद आपको Login/Register का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें, ताकि आप Hik-connect की साइट पर खुद को Register कर सकें।  

  15. अब Register के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, और Agree, कर Country का ऑप्शन आएगा वहाँ India को चुन लें। अब यहाँ पर register होने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे एक Email द्वारा और दूसरा Mobile Phon द्वारा, तो जिस भी ऑप्शन से आप रजिस्टर होना चाहते हैं, उसे चुन लें। 

  16. यदि आप मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें, और अपना Mobile नंबर डालें। अब App में login होने के लिए नीचे Password सेट कर लें, और फिर Get security code के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  17. ध्यान रहे यही वह Username और password है, जिसके जरिये आप Hik-connect की App पर login होकर अपने CCTV कैमरा को ऑनलाइन देख सकेंगे। Username के स्थान पर आपका mobile number होगा, और पासवर्ड जो भी आपने सेट किया है, वह रहेगा। 

  18. अब नीचे Captcha कोड भरने के लिए आएगा उसे भर लें और फिर आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुवे Security code को Code के स्थान पर डालकर Finish के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आप Hik-connect की साइट पर रजिस्टर हो जाएंगे। 

  19. अब समय है, डिवाइस यानि DVR को Hik-connect की साइट पर Add करने का, ताकि इंटरनेट पर कहीं से भी अपने CCTV को देखा जा सके। सेटअप को Finish करने के बाद स्वतः वह auto login हो जाएगा और फिर आपको Add device का ऑप्शन नजर आएगा। 

  20. आपको Add device के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर Allow कर के OK कर देंना है, जिसके बाद स्वतः मोबाइल का स्कैनर खुल जाएगा और आपको Add device वाला दूसरा QR कोड स्कैन कर लेना है। 

  21. QR Code स्कैन करने पर DVR से जुड़ी जानकारी दिखने लगेगी, जैसे की DVR का model no और Serial no, और इसके बाद फिर ADD के ऑप्शन पर क्लिक कर next और Save कर लें।   

  22. अब हिक-कनेक्ट मोबाइल App के अंदर My Device पर आपका dvr दिखने लगेगा, जिसपर क्लिक करने पर पेहली बार में आपसे Encryption key, या Verification code माँगा जाएगा। यह key एक security key होती है, जिसे आपने ऊपर 10वे स्टेप पर सेट किया था।  

  23. वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद आप अपने Cameras को Online कहीं से भी देख सकेंगे। 

DVR को Online करने से जुड़ी कुछ मुख्य समस्याएं

DVR को Online करते समय आने वाली कुछ समस्याएं और उनके समाधान इस प्रकार हैं। 

यदि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद भी आपका DVR ऑफलाइन है, या कुछ समय Online हो जाने के बाद वह फिर से Offline हो रहा है, तो नीचे बताई गई प्रक्रिया द्वारा आप उसे Troubleshoot कर सकते हैं।  

  1. आपको सबसे पहले DVR और Router के बीच की कनेक्टिविटी चेक करनी चाहिए, क्या दोनों devices एक दूसरे से कनेक्ट हैं, या नहीं, कहीं Cable में तो कोई समस्या नहीं है, जिस कारण कनेक्शन स्थापित नहीं हो पा रहा है। इसके लिए आप उस केबल पर कोई दूसरी डिवाइस लगाकर उनकी कनेक्टिविटी चेक कर सकते हैं।

  2. यदि केबल सही है, तो हो सकता है, की इंटरनेट ही ना चल रहा हो, और इंटरनेट चेक करने के लिए आप DVR से केबल निकाल कर उसे लैपटॉप पर लगाकर चेक कर सकते हैं। 

  3. DVR के ऑफलाइन होने का दूसरा कारण IP address भी हो सकता है? हो सकता है, की DVR का IP एड्रेस Conflict हो रहा हो, या DVR का IP series ही आपके नेटवर्क से अलग हो, तो ऐसे में DVR पर Same series का IP address सेट करें जो की आपके नेटवर्क का IP सीरीज है। वह एक Unique IP address होना चाहिए ताकि IP  आपस में कनफ्लिक्ट ना हो, और फिर DVR को restart कर के चेक करें की क्या वह ऑनलाइन हुवा या नहीं। 

निष्कर्ष (Conclusion)

यदि CCTV इनस्टॉल किए गए हैं, तो उनका सही इस्तेमाल तभी माना जाता है, जब कैमरा को ऑनलाइन एक्सेस किया जा सके। तो इस पोस्ट में आपने जाना Hikvision DVR को Online कैसे करें, और यदि DVR ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है, तो उस समस्या को कैसे Troubleshoot कीया जा सकता है। 

यह जानकारी आपको अच्छी लगी है, तो इसे दूसरों को भी शेयर करें, और यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट द्वारा पूछ सकते हैं। 

Share this:

This Post Has 2 Comments

  1. Dharmpal

    Good afternoon sir,
    Sir mera camera 15 days se mobaile par connect ho rha tha achhe se work kar rha tha,abhi 2 din se achank se offline dikhaya or uske bad abhi add device dikha rha hai yani work nhi kar rha please kuchh smadhan btaiye

    1. Gethow

      Do baaten ho sakti hain, ya to mobile se device ki settings remove hogai hain use fir se set kariye, ya dvr par internet nahi pahunch raha hai, us wire par laptop lagakar net chek kariye, fir bhi na chale to dvr ka ip address badlaiye ho jaega prob solve.

Leave a Reply