You are currently viewing CCTV की 10 Common problems और उनका Solution
CCTV Common problems और Solution

CCTV की 10 Common problems और उनका Solution

इस पोस्ट में आप CCTV की 10 common problems और उनका solution जानेंगे। दरअसल CCTV कैमरा का उपयोग करते समय एक आम User के सम्मुख कई problems आती हैं, ऐसे में बिना टेक्निकल ज्ञान के उन problems का Solution खोजना CCTV User के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए नीचे CCTV camera से जुड़ी 10 common problems और उनका solution बताया गया है। 

CCTV की 10 Common problems और उनका Solution

Question -(1) CCTV कैमरा रात में काम नहीं कर रहा है, क्या करें ?

Ans. यदि CCTV दिन में सही चलता है, लेकिन रात होते ही काम नहीं करता है, या कुछ देर चलता है, और बंद हो जाता है, तो ऐसे में आमतौर पर यह समस्या Power supply की होती है। दरअसल रात में CCTV की IR लाइट जलती हैं, जिसमे पावर का उपयोग दिन की तुलना में थोड़ा बढ़ जाता है, इस कारण प्रयाप्त सप्लाई ना मिलने से रात में कैमरा काम करना बंद कर देता है। यह समस्या आम तोर पर पुराने CCTV जिनमे अधिक IR लाइट लगी होती हैं, उनमे आती है, या कैमरा की केबल काफी लंबी हो तब उत्पन्न होती है।  

इसके समाधान के लिए CCTV कैमरा को Adaptor द्वारा अलग से सप्लाई दी जा सकती है, जो की कैमरा के पास ही लगा होना चाहिए। इसके बाद भी यदि कैमरा काम नहीं करता है, कुछ नजर नहीं आता है, तो हो सकता है, कैमरा का sensor या IR ख़राब हो गई हो, इसके लिए कैमरा change कर लेना ही बेहतर होगा।    

Question-(2) CCTV कैमरा धुंधला चल रहा है, उसमे लाइन आ रही हैं, इमेज साफ़ नहीं हैं, क्या करें ?

Ans. यदि कैमरा धुंधला चल रहा है, उसमे लाइन आ रही हैं, Clarity नहीं है, तो ऐसे में कैमरा के दोनों सिरों पर लगे वीडियो connectors की जाँच करें, उन्हें बदल दें तथा कैमरा पर पावर कितनी पहुँच रही है, पावर कनेक्टर द्वारा यह भी चेक करें। इसके साथ-साथ DVR पर earthing देंना ना भूलें, ऐसा करने से कैमरा का धुंधला पन, लाइन इत्यादि की समस्या दूर हो जाएगी।

यदि इसके बाद भी समस्या जस के तस बनी हुई है, तो केबल की जाँच करें, क्या वह कहीं से कटी तो नहीं, या बिजली की हेवी तारों के बीच से गुजर रही हो, अगर सब ठीक लग रहा  है, तो एक बार कैमरा बदल कर भी देख लें। 

Question-(3) CCTV कैमरा में यदि टाइम बदल जा रहा है, तो क्या करें ?

Ans. यदि CCTV कैमरा में बार-बार set करने के बावजूद भी टाइम गलत दिखा रहा है, तो DVR/NVR में टाइम को मैन्युअल सेट कर के देखें, यदि मैन्युअल सेट से भी समस्या ठीक नहीं हो रही है, तो DVR/NVR में NTP के ऑप्शन को चुन कर टाइम को automatic पर सेट कर के चेक करें। यदि फिर भी समस्या जस की तस है, तो DVR/NVR पर लगी CR-1220 बैटरी को बदल दें, उससे टाइम ठीक से काम करने लगेगा। 

Question- (4) CCTV कैमरा नहीं चल रहा है, NO signal दिखा रहा है, तो क्या करें ?

Ans. यदि CCTV कैमरा नहीं चल रहा है, या चलते हुवे बंद हो गया है, तो सबसे पहले कैमरा पर लगे पावर कनेक्टर को चेक करें, क्या कैमरा तक पावर पहुँच रही है, या नहीं। यदि पावर पहुँच रही है, तो कैमरा और dvr को जोड़ने वाली वीडियो केबल की जाँच करें, उनके कनेक्टर्स को चेक करें। यदि पावर और वीडियो दोनों ok हैं, तो फिर कैमरा बदल कर देखें समस्या ठीक हो जाएगी। 

Question- (5) CCTV कैमरा मोबाइल पर connect नहीं हो रहा है, क्या करें ?

Ans. CCTV कैमरा DVR के online होने के बाद ही मोबाइल फोन से कनेक्ट होता है, ऐसे में पेहले DVR के कनेक्शन को चेक करें, क्या वह राऊटर से कनेक्ट हैं, और क्या DVR ऑनलाइन है। DVR के IP details चेक करें, यदि IP details समझ में नहीं आ रहे है, तो DHCP के ऑप्शन को चुन कर IP सिलेक्शन को Automatic कर दें। इसके बाद DVR ऑनलाइन होते ही DVR के status पर Online दिखने लगेगा, यदि फिर भी मोबाइल पर कैमरा कनेक्ट नहीं हो रहा है, तो मोबाइल app को फिर से configure करें, समस्या solve जो जाएगी।

Question- (6) CCTV कैमरा रिकॉर्डिंग क्यों नहीं कर रहा है ?

Ans. CCTV कैमरा के रिकॉर्डिंग ना करने की तीन मुख्य वजह हो सकती हैं, पेहला या तो DVR पर कैमरा की रिकॉर्डिंग enable नहीं हुई है, वहाँ से रिकॉर्डिंग स्टार्ट कर दें, दूसरा या तो DVR पर date और time गलत चल रहा है, उसे ठीक करें  या फिर DVR पर इनस्टॉल HDD ख़राब हो गई है, या HDD डाटा फुल हो गया है, उसे फॉर्मेट कर दें समस्या ठीक हो जाएगी।

Question- (7) cCTV कैमरा में colour नहीं बल्कि सिर्फ black और white नजर आ रहा है।

Ans. यदि कैमरा colour इमेज नहीं दिखाता है, सब black और white ही नजर आ रहा है, तो हो सकता है, कैमरा ऐसे स्थान पर लगा हो, जहाँ अधिक लाइट नहीं पहुँच रही है, अँधेरा रेहता है। यदि लाइट पर्याप्त है, फिर भी ब्लैक और वाइट दिखाई दे रहा है, तो हो सकता है, कैमरा का sensor सही से काम ना कर रहा हो, तो ऐसे में कैमरा बदल कर चेक कर लें।

Question- (8) CCTV कैमरा की रिकॉर्डिंग कितने दिनों तक रेहती है ?

Ans. CCTV कैमरा की रिकॉर्डिंग कितने दिनों तक रेहती है, यह तो DVR पर लगी HDD की क्षमता और कैमरा की संख्या पर निर्भर करता है, आम तोर पर यदि कैमरा Motion पर काम कर रहे हों, तो कम क्षमता की HDD पर भी रिकॉर्डिंग कम से कम एक हफ्ता तक तो रेहती ही है।

Question- (9) यदि DVR में Beep sound आ रहा है, तो क्या करें ?

Ans. DVR में Beep sound आ रहा है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं, BEEP एक प्रकार का notification होता है, जो DVR आपको दे रहा होता है। यह DVR का ही feature है, जिसमे dvr यूजर को किसी इवेंट के बारे में Indicate कर रहा होता है। यह IP Conflict के कारण हो सकता है, HDD full के कारण हो सकता है, HDD error के कारण हो सकता है, या इसके कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में यदि यह beep sound आपको permanent बंद करना है, तो DVR को login कर वहाँ event और logs में option पर जाकर आप beep को off कर सकते हैं। 

Question- (10) क्या CCTV कैमरा बिना बिजली के काम करता है ?

Ans. दरअसल कई लोगों का यह सवाल रेहता है, की क्या CCTV बिना बिजली के चलता है, तो इस सवाल के दो जवाब हैं, पेहला तो यह की बिना बिजली के CCTV नहीं चलता है, दूसरा यह की यदि सोर ऊर्जा से चलने वाला कैमरा आपने लगाया हुवा है, तो वह सोर ऊर्जा से काम करता है, जिनके ऊपर एक सोलर प्लेट लगी होती है। 

नोट

दोस्तों आपने CCTV की 10 common problems और उनका solution के बारे में पढ़ा। हमें उम्मीद है, जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, यदि जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे दूसरों को भी शेयर करें, यदि CCTV से जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो कमेंट द्वारा आप हमसे पूछ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :- 

CCTV कैमरा को मोबाइल से कैसे connect करें 

Share this:

Leave a Reply