You are currently viewing सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग कितने दिनों तक रेहती है और  कैसे देखें?
cctv recording tips in hindi

सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग कितने दिनों तक रेहती है और कैसे देखें?

हैलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Cctv camera की recording से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ थता टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आने वाली हैं।

यह जानकारी इस लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज कल घरों या ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा का उपयोग बिलकुल आम हो गया है, तो ऐसे में सीसीटीवी उपयोगकर्ता को अक्सर कैमरे की रिकॉर्डिंग से जुड़ी कुछ समस्याएं आती रहती हैं, और उनके मन में कई सवाल भी रहते हैं, तो इस पोस्ट में हम CCTV camera recording से जुड़ी उन्ही समस्याओं और सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। 

कुछ सवाल जो सीसीटीवी उपयोगकर्ता के मन में आते हैं, जैसे, Cctv camera का recording कितने दिन तक रहता है ? क्या कैमरा continue recording करता रहता है ? सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग कैसे देखें ?  कैमरा रिकॉर्ड कर भी रहा है, या नहीं, यह कैसे सुनिश्चित करें ?

कैमरा की रिकॉर्डिंग download कैसे करें और कैमरा की recording delete कैसे करें इत्यादि। तो User के मन में यह कुछ महत्पूर्ण सवाल रहते हैं, जिन्हे हम एक-एक कर नीचे जानेंगे। 

CCTV camera की recording से जुड़ी कुछ जरुरी बातें और टिप्स

Cctv camera का recording कितने दिन तक रहता है :-

सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग कितने दिनों तक रहती है, यह आपके Camera की quality, Camera recording settings, Video compression की क्षमता थता storage पर निर्भर करता है। आम तोर पर देखा गया है, की घरों या छोटे ऑफिसों में लगाए गए Cctv camera में 15 से 20 दिन या अधिक से अधिक एक महीने तक की recording save रहती है।

आज कल HD व 4k कैमरा का समय है, जहाँ पर वीडियो की quality काफी high रहती है, और high quality होने के कारण वीडियो का size भी काफी अधिक बढ़ जाता है। तो ऐसे में बहुत सारे factors होते हैं, जिनसे सीसीटीवी कैमरा का storage प्रभावित होता है, की कितने दिन तक का वीडियो स्टोर रहेगा।

यह कुछ factors हैं, जैसे कैमरा कितने Megapixel का है, क्या कैमरा Motion पर रिकॉर्डिंग कर रहा है, या continue कर रहा है, Storage capacity (HDD) कितनी है, Resolution व bit rate क्या है, Video Compression कितना हो रहा है, इत्यादि।

यदि आप अपने Cctv setup के storage requirement का एक अंदाजा लगाना चाहते हैं, तो आप storage calculator का उपयोग कर सकते हैं।  

क्या CCTV कैमरा continue recording करता रहता है :-

आपको बता दें की कैमरे की रिकॉर्डिंग को आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। यदि आपको चाहिए की कैमरा 24/7 लगातार रिकॉर्डिंग करता रहे तो यह भी आप सेटिंग कर सकते हैं, और दूसरी ओर आपको Motion detection का विकल्प भी मिल जाता है।

यदि आप चाहते हैं, की रिकॉर्डिंग सिर्फ तभी शुरू हो, जब कैमरे के सामने या उसकी पहुंच के भीतर कोई हलचल हो रही हो , कोई सामने से निकल रहा हो, तो ही वह रिकॉर्डिंग करे, अन्यथा रिकॉर्ड ना करे, तो अपनी आवश्यकता अनुसार आप कैमरे में यह सब सेटिंग कर सकते हैं।

लोगों द्वारा Motion detection कैमरे को अधिक prefer किया जाता है, क्योंकि इसके कई फायदे हैं, जैसे की अनावश्यक रिकॉर्डिंग नहीं होने से स्टोरेज की क्षमता बढ़ जाती है, रिकॉर्डिंग निकालने पर वह जल्दी मिल जाती है, टाइम की बचत होती है, और यदि User चाहें तो motion detect होने पर उसे notification भी प्राप्त हो सकता है। 

CCTV कैमरा की रिकॉर्डिंग कैसे देखें :-

बहुत ही आसानी से आप सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चेक कर सकते हैं, इसमें आपको एक्सपर्ट होने की आवश्यकता नहीं है। सबसे पहले अपने Dvr से मॉनिटर को जोड़ लें आपको DVR का डिस्प्ले दिखने लगेगा। अब माउस से राइट क्लिक कर Menu को खोलें और पूछने पर dvr का user name थता password डाल लें।

इसके बाद Menu खुलकर आ जाएगा यहाँ से Playback या Search के ऑप्शन पर क्लिक कर लें, जिससे एक नई Window खुल कर आ जाएगी।

अब सीधे हाथ की तरफ Calendar नजर आएगा date/month/year इत्यादि, और Camera’s का ऑप्शन दिखेगा जैसे (All) या कैमरा 1,2,3 …..इत्यादि। तो यहाँ से आप वह कैमरा select कर लें जिसकी आपको रिकॉर्डिंग देखनी हो या All पर भी क्लिक कर सकते हैं, साथ ही स्टोरेज क्षमता अनुसार date भी select कर लें और इसके बाद Search के icon पर क्लिक कर दें। इससे उस date की रिकॉर्डिंग निकल कर आ जाएगी और आप समय के अनुसार उस वीडियो क्लिप को चेक कर सकते हैं। 

CCTV कैमरा रिकॉर्डिंग कर रहा है, या नहीं कैसे चेक करें :-

कैमरा रिकॉर्डिंग चेक करने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे की हम यहाँ पर सिर्फ उस स्थिति की बात कर रहे हैं, जब स्क्रीन पर कैमरे चलते हुवे तो नजर आ रहे हैं, लेकिन सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है, की वे रिकॉर्डिंग कर भी रहे हैं, या नहीं।

  • सबसे पहले तो Dvr के menu पर जाकर वहां से कैमरा सेटिंग चेक करें की सभी Camera’s की रिकॉर्डिंग On है, या नहीं। 
     
  • यदि आप ध्यान देंगे तो मॉनिटर पर आपको हर एक कैमरा की स्क्रीन खोलने पर corner में एक Recording का icon बना दिख जाएगा। यदि वह icon वहाँ है, तो इसका अर्थ है, की रिकॉर्डिंग हो रही है। यह आइकॉन कैमरा के सामने कोई Motion ना होने पर हट भी जाता है, तो चेक करते समय कैमरा के सामने थोड़ा movement कर के भी देख लें। 
     
  • दूसरा तरीके है, की आप खुद एक बार back date या time की रिकॉर्डिंग चेक कर लें। इसके लिए ऊपर बताए अनुसार playback पर जाकर एक घंटे पहले की रिकॉर्डिंग चेक कर लें, तो आपको पता चल जाएगा की रिकॉर्डिंग हो रही है, या नहीं। 

  • यदि रिकॉर्डिंग का icon बना आ रहा है, लेकिन फिर भी चेक करने पर कोई recording नहीं नजर आ रही है, तो एक बार DVR में लगी CMOS battery को बदल कर देख लें। CMOS बैटरी के ख़राब होने पर Date व time के सही से ना चलने के कारण भी कई बार रिकॉर्डिंग बैक डेट में होकर उसी डेट में डिलीट हो जाती है, तो इसके लिए CMOS बैटरी बदल कर चेक कर लें सही रूप से रिकॉर्डिंग होनी शुरू हो जाएगी। 

  • यदि ऊपर बताए गए सभी पॉइंट सही से काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी रिकॉर्डिंग नहीं हो पा रही है, तो हो सकता है, की DVR में लगी Harddisk ख़राब हो गई हो, तो एक बार हार्ड डिस्क बदल कर चेक कर लें, निश्चित ही इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।    

कैमरा रिकॉर्डिंग डाउनलोड कैसे करें

सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग डाउनलोड करने के आम तोर पर दो तरीके होते हैं, पेहला तरीका यह है, की आप अपनी USB drive को सीधे DVR के USB port पर लगाकर वहां से footage download कर सकते हैं, और दूसरा तरीका है, जिसमे आप LAN पर कैमरा के software application के द्वारा भी फुटेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि रिकॉर्डिंग फुटेज छोटी है, तो बेहतर रहेगा की आप अपनी पैनड्राइव या एक्सटर्नल हार्डडिस्क को सीधे dvr पर लगाएं और उसमे बैकअप ले लें, लेकिन यदि रिकॉर्डिंग का साइज काफी ज्यादा है, तो सॉफ्टवेयर द्वारा बैकअप लेना सही होगा।

यहाँ पर हम आपको Hikvision Dvr से बैकअप लेने का तरीका बता रहे हैं, यह प्रक्रिया लगभग सभी dvr में एक जैसे ही होती है।

  1. सबसे पहले आप dvr screen पर right क्लिक करें और Menu ऑप्शन को खोल लें।

  2. Menu में आपको दो ऑप्शन नजर आएँगे Playback थता Export तो पहले Playback पर जाकर उस Camera channel को select कर लें, जिस की रिकॉर्डिंग फुटेज आप निकालना चाहते हैं, और साथ ही उस date को भी select कर लें, जिस डेट की रिकॉर्डिंग निकालनी है।

  3. date आप right साइड पर बने calendar से चुन सकते हैं, थता time चेक करने के लिए नीचे time scale नजर आएगा जहाँ से आप टाइम चेक कर सकते हैं।

  4. डेट सेलेक्ट करने के बाद अब नीचे play के बटन पर क्लिक कर दें, इससे आपका कैमरा उस selected date की recording दिखाने लगेगा।

  5. यहाँ आपको उस समय को भी नोट कर लेना है, जिस समय की आप रिकॉर्डिंग निकालना चाहते हैं। समय के लिए नीचे टाइम स्केल चलता नजर आएगा। 

  6. अब आपको Camera channel /date थता time सब पता है, तो आप playback की window को close कर Menu पर वापस आ जाएं और Export के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

  7. Export में आपको उस Camera channel को select करना है, जिसकी रिकॉर्डिंग निकालनी है। थता Start/End time पर जाकर starting व ending time और date को select कर लेना है।

  8. अब नीचे Search पर क्लीक कर देना है, इससे आपके द्वारा select किए गए डेट और टाइम के अनुसार जो भी रिकॉर्डिंग होंगी वे Clips के रूप में आपको दिखने लगेंगी।  

  9. अब समय है, रिकॉर्डिंग export करने का तो इसके लिए आप अपनी USB drive को DVR के Usb पोर्ट पर लगा दें, हो सकता है, पहली बार में USB ड्राइव को format करने लिए पूछे तो अपने डाटा का बैकअप लेकर उसे फॉर्मेट कर लें। 

  10. इसके बाद सर्च में दिख रही Clips को एक-एक कर चेक कर लें, और जिस भी clip को export करना है, उसे select कर नीचे Export पर क्लिक कर दें। 

  11. यहाँ आपकी USB drive खुल कर आ जाएगी तो ऊपर File format में आपको AVI सेलेक्ट कर लेना है, और Export पर क्लिक कर देना है, इससे सेलेक्ट की गई Clip आपकी पैनड्राइव में एक्सपोर्ट हो जाएगी। 

यदि कैमरे की रिकॉर्डिंग Software application द्वारा निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका DVR लैन पर होना आवश्यक है। DVR को लैन पर कनेक्ट करें फिर उसी LAN पर अपना कंप्यूटर भी कनेक्ट करें और कंप्यूटर पर Camera का software application (IVMS-4200) इनस्टॉल कर लें।

इसके बाद एप्लीकेशन के Main menu पर जाएं और Right side पर Device Management का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें। यहाँ Online device सर्च द्वारा या सीधे Add डिवाइस पर जाकर अपने DVR का User name और पासवर्ड डालें और Dvr को IVMS एप्लीकेशन पर Add कर लें।

यहाँ main menu पर आप Remote playback के ऑप्शन पर जाकर Date/time सेट कर रिकॉर्डिंग सर्च कर सकते हैं, और डाउनलोड कर सकते हैं।  

CCTV कैमरा की recording delete कैसे करें :-

यदि आप अपने DVR में हुई रिकॉर्डिंग डिलीट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको DVR पर लगी हार्डडिस्क को format करना होगा। हार्डडिस्क फॉर्मेट करने के लिए आप मुख्य menu पर जाएं और वहां आपको Disk management या HDD का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।

अब यहाँ पर आपको हार्डडिस्क की Specification दिख जाएगी जैसे Hdd का क्या साइज है, और कितने space का उपयोग हुवा है, और कितना बचा है इत्यादि, तो यहाँ से चेक बॉक्स पर क्लिक कर HDD को select कर लें। इसके बाद नीच Int (Initialize) के option पर click करें और आपसे फॉर्मेट करने के लिए पूछा जाएगा तो OK पर क्लिक कर दें, इससे आपकी HDD फॉर्मेट हो जाएगी। 

निवेदन

तो दोस्तों आपने CCTV recording से जुड़ी कुछ समस्याओं के बारे में जाना जो अक्सर CCTV User के सामने आती हैं। हमने  बिलकुल सरल शब्दों में उन समस्याओं के जवाब देने की कोशिश की है। यदि CCTV से जुड़े आपके कोई भी सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट द्वारा पूछ सकते हैं। उम्मीद है आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी होगी, जानकारी यदि अच्छी लगी है, तो इसे अपने मित्रों को भी शेयर करें, धन्यवाद। 

यह भी पढ़ें :-

अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा कैसे लगाएं 

सीसीटीवी कैमरा लगवाने में कितना खर्चा आता है

Share this:

This Post Has 62 Comments

  1. BALJEET SINGH

    6 mahine purani Hardik se recover ho sakti hai cctv camera ?

    1. Gethow

      data recovery karwake try kar sakte hain aap, recover ho sakta hai.

    2. Pramod

      Sir me 1.5 saal purani recording dekh sakta hu delet hui automatic delet wali

      1. Gethow

        aap data recovery karwa kar try kar sakte hain….

    1. Gethow

      data recover karwana parega aapko

  2. Bhavesh

    Data recovery kese kare

    1. Gethow

      भावेश यदि Playback में आपकी रिकॉर्डिंग नहीं दिखा रहा है, तो आप एक बार हार्डडिस्क को कंप्यूटर से attach कर डाटा कॉपी करने की कोशिश करें, यदि तब भी डाटा नहीं recover होता है, तो फिर सही होगा की आप किसी सही डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें या फिर किसी डाटा रिकवरी प्रोफेशनल के पास जाएँ, वहां आपका काम बन जाएगा।

  3. Ram

    Mere ghar me camera lge h or mujhe privacy chahiye to unhe band kese kru ..unka sb system lock me rkha hua h …bs wifi wala hi bhahr h .kya net band
    Krne pr camera nhi chlte h

    1. Gethow

      नहीं इंटरनेट बंद करने पर सिर्फ घर से बहार कैमरे दिखना (access) बंद हो जाएगा।

  4. A B Pandey

    Mere ghar main char camre lage hain. Problem ye hai ki din main charo camre clear vision dete hain parantu rat main 11.30 pm se 5.30 am tak
    charo screen. Black ho jate hain.

    1. Gethow

      Pandy ji ye problem power supply ke karan aa rahi hai, aap power ya to dvr ke paass power supply ek or laga dijiye ya fir har camere ke liye alag power supply de dijiye problem solve ho jaegi…

  5. CCTV

    धन्यबाद बहुत ही बड़िया लिखा है आपने थैंक्स

  6. Pramod

    क्या पावर औफ के समय पर भी सीसीटीवी कैमरों में रिकार्डिंग होती रहती है जी?…. यदि हां तो उस समय की रिकार्डिंग को फिर से देख सकते हैं जी ❗

    1. Gethow

      हाँ अँधेरे में भी CCTV काम करते रहते हैं, जिनकी रिकॉर्डिंग आप देख सकते हैं, लेकिन यदि CCTV को पावर ना मिले तो वो काम करना बंद कर देते हैं।

  7. Chirag

    Internet or wifi ke bina record kar sakhta hai kya

    1. Gethow

      yes, internet ki jarurat sirf dvr ko online karne ke liye kiya jata hai.

  8. Shailendra

    Girl friend se milne jana hai lekin ghar par camera laga hua hai koi upay bataye jisse ki mai uske ghar ja saku aur camera ki bajah se koi pareshani na ho aur camera off bhi na karna pade

  9. Sujit Kumar Singh

    CCTV camera ka main switch off ho jaye aur WiFi or internet ka connection on rahe to record hoga ya nahi

    1. Gethow

      CCTV camera me agar DVR ki power off hai, to bhi recording nahi hogi, or agar standalone camera hai, yani bina dvr wala or us camere ki power off hai to bhi recording nahi hogi. uska internet ya wifi se koi lena dena nahi hai.

  10. Sujit Kumar Singh

    Please sir kindly reply

  11. Harsh vardhan

    60 दिन पुरानी वीडियो मुजे देखनी है ,
    पर वीडियो 26 दिनों से ज्यादा का नही दिखा रहा है क्योकि उसकी कैपेसिटी 26 दिन की है तो 60 दिन पुरानी वीडियो कैसे देखे

    1. Gethow

      नहीं देख सकते हैं, और ना ही recoverable होता है, ये डेटा।

  12. Goutam Choudhury

    Electricity na hone par bhi kiya cctv recording karta hai?

  13. Gujjar

    Sir 90 din purani vedio recording kaise dekhe cctv me .

    1. Gethow

      Agar Dvr pr install Harddisk ki storage capacity 90 din ki hai, to hi aap recording nikaal sakte hain.

  14. Gujjar

    Cctv ki capicity 90 din hai .or wo delete ho gyi to kya kare

  15. Vira

    कैमरे के अंदर हल्की हल्की रेड लाइट जलती हैं। लेकिन अगर रेड लाइट नहीं जल रही तो क्या समझा जाए की रिकॉर्डिंग चालू नहीं हैं।

    1. Gethow

      वो IR होती हैं, ताकि अँधेरे में दिख सके, उसका रिकॉर्डिंग से कोई लेना देना नहीं है, हाँ अगर अँधेरे में नहीं जल रही है, तो कैमरा सही से काम नहीं कर रहा होगा।

  16. Manju

    Kya awaz v record karti h cctv

    1. Gethow

      yes that’s a feature in some cameras

  17. Nand Kumar Rajput

    Sir kya 1 month pahle footage dekh sakte hain

    1. Gethow

      han dekh sakte hain, laikin HDD storage capicity honi chahiye…

  18. Abdul Kadir

    Agar Hame 1 mahine purani video dekhni h or hard disk ki capacity 20 din ki hai to kya hard disk expert bhi us video ko recover nhi kar sakta hai

  19. Aziz Mohammed

    रात के अंधकार में सी सी टीवी केमरा में हुई रिकार्डिंग दिखाई नहीं देती है कैसे देख सकता हूँ

    1. Gethow

      अंधकार में सिर्फ उतना ही दिखेगा जितना कैमरा IR की क्षमता है।

  20. Aman parmar

    Sir meri shop se saman chhori ho gya he cctv me vedio bhi aa gya he lekin chehra thik se dikh nhi rha he to use kese dekhe pls help

    1. Gethow

      Aman ji footage clarity ke liye aap kisi video editor ki madad le sakte hain, agr usme thodi si bhi clarity ki gunjais hogi to aapka kaam ho jaega, laikin video ki copy rakh lena alg se.

  21. Arzoo

    Sir 4 cemro ki recording 24 hour ki kitne din mai delete ho jati h

    1. Gethow

      यह आपके कैमरा की क्वालिटी और हार्डडिस्क की क्षमता पर निर्भर करता है, सामान्य तोर पर यदि 4 HD कैमरा के लिए 1 TB HDD है, तो लगभग 20 दिन का बैकअप मिल जाएगा।

  22. Abhishek

    Agar camere me internet nhi hoga to kya recording chalti rahti hai

  23. सुमित

    सर आज हि का लाइव रिकॉर्डिग डिलीट करना है तो कैसे होगा?कृप्या जवाब दे सर ।।

    1. Gethow

      uske liye puri hdd format hogi..

  24. Monu Chaudhry

    Sir railway station ki recording kab tak rhti hai
    Jaise ki mujhe 2018 ka chahiye to kya vo de denge

  25. Amit

    Mere bank me cctv camera Ki ricoding dekhana he likin mere camera Ki 15din Ki he to kese deke Ki hame 5mahine Ki mil Jaye

    1. Gethow

      Normally 1 mahine tak ki hi recording available hoti hai, agar pichli recording ka backup liya hoga to mil jaega.

  26. Anjana

    Kya camre me awaj record hoti h

  27. Raj Kumar

    Main power off hone par bhi recording hota hai ya nhi

  28. satyam

    mujhe apne ghar ke camere ka recording dekhna hai 7 days pahle ka but recording me 72 hours se phle ki recording nhi dikha rha h

  29. Amruta

    हिक कनेक्ट DVR च्या जुन्या हार्ड डिस्क चा डाटा computer वर घ्यायचा होता. PC ला hard disk जोडली असता ती दिसत नाही. MBR/ GPT partition चा massage येतो आहे. त्यासाठी कोणते सॉफ्टवेअर आहे का?

  30. Amruta

    हिकविजन DVR कॅमेरा हार्ड डिस्क मला कॉम्पुटर ला लावायची आहे. पण computer वर ती हार्ड डिस्क detect होत नाही. मला त्या हार्ड डिस्क मधील रेकॉर्डेड व्हिडिओ playback computer चे हार्ड डिस्क मध्ये save करायचे आहेत. त्यासाठी काय करावे?

    1. Gethow

      अमृता आप DVR पर पेनड्राइव लगाकर और कंसोल के द्वारा किसी भी विडिओ को कॉपी कर सकते हैं।

  31. Janu

    Sir agar mobile se camera connect kiya ho abi hi nya nya to kya hum mobile pr kitne din purna videos dekh skte hai or dvr se humne sab farmat kr diya ho

  32. Prateek singh

    Dear sir
    Mere camera ka recording chek karte samay blue line aata hai o nahi aana chahiye uska kuch kar sakte hai kya

    1. Gethow

      Power ka issue hai p supply change karo ya camera ke pass lagao power

  33. Mukesh kumar

    CCTV old recording ki time date change kaise kare

    1. Gethow

      record huwa change nahi kar sakte hain

  34. Dinesh Giri

    Cctv kiya bina lights k bhi ricording kar sakta hai

Leave a Reply