You are currently viewing RFID technology in hindi | RFID टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है
RFID technology hindi

RFID technology in hindi | RFID टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है

इस पोस्ट में RFID टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई है, RFID टेक्नोलॉजी क्या होती है, RFID technology in Hindi और यह कैसे काम करती है। हालाँकि RFID का इस्तेमाल बहुत पहले से किया जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह टेक्नोलॉजी काफी डिमांड में है, और इसका इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ता ही जा रहा है, अतः आपको RFID के बारे में जानकारी होनी चाहिए। 

RFID टेक्नोलॉजी क्या है | RFID technology in Hindi

RFID का Full form होता है, “Radio frequency Identification” यह एक automatic recognition टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल tag की गई वस्तुओं को Identify करने और ट्रैक करने के लिए किया जाता है।

(आर-एफ-आई-डी) वायरलेस कम्युनिकेशन का ही एक रूप है, यह भी दूसरे वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइस की ही तरह कार्य करता है। जिस प्रकार barcode या QR code में Information छुपी होती है, जिसे उनसे जुड़े Scanner द्वारा एक्सेस किया जा सकता है, ठीक कुछ उसी प्रकार RFID सिस्टम भी कार्य करता है। 

आर-एफ-आई-डी सिस्टम में मुख्य रूप से दो कंपोनेंट्स शामिल रहते हैं, RFID tag तथा RFID reader जहाँ पर RFID Tag में मौजूद Information को रेडियो तरंगों के माध्यम से RFID reader द्वारा कैप्चर किया जाता है, यानि रीडर द्वारा टैग में मौजूद जानकारी को रीड किया जाता है। इस प्रकार रीडर तथा टैग दोनों कॉम्पोनेन्ट मिलकर प्रोडक्ट आइडेंटिफिकेशन को कामयाब बनाते हैं। 

RFID Reader क्या है | RFID Reader in Hindi

RFID reader (Interrogator) वह डिवाइस होती है, जिसका काम RFID tag से कनेक्शन स्थापित कर उसमे दर्ज information को collect करना है, और रीडर तथा टैग के बीच यह कनेक्शन तथा Information sharing रेडियो तरंगों (Radio waves) के माध्यम से होता है। 

यह कांसेप्ट बारकोड या QR code से लगभग मिलता जुलता है, लेकिन जहाँ barcode और QR Code में कोड को सीधे तोर पर स्कैन करने के बाद ही इनफार्मेशन प्राप्त की जा सकती है।

वहीँ RFID technology में RFID tag को सीधे स्कैन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, बल्कि एक तैय दूरी जो की 3 फिट से 300 फिट तक की हो सकती है, उसके अंदर यदि RFID tag मौजूद है, तो RFID Reader रेडियो तरंगो के द्वारा उसे स्वतः स्कैन कर उसमे दर्ज इनफार्मेशन को Read कर लेता है। 

RFID tag क्या है | RFID tag in hindi

टैग जिसे RFID chip भी कहा जाता है, यह आर-एफ-आई-डी टेक्नोलॉजी का दूसरा महत्वपूर्ण कम्पोनेंट है, इसका इस्तेमाल वस्तुओं को Identify करने के लिए किया जाता है। RFID tag दो मुख्य पार्ट्स से मिलकर बना होता है, एक (IC) Integrated circuit जिसमे की टैग की ID तथा प्रोडक्ट से जुड़ी दूसरी information स्टोर रहती है, और antenna जिसके द्वारा यह रीडर को Signals ट्रांसमिट करता है।

किसी भी प्रोडक्ट पर RFID tag लगाकर उस प्रोडक्ट को Identify और track करना आसान हो जाता है, क्योंकि प्रत्येक टैग पर उसकी Unique id और उस प्रोडक्ट से जुड़ी इनफार्मेशन स्टोर रहती है, और टैग अपने Interrogator या Reader को यह information सेंड करता है।  

RFID tag के प्रकार | Types of RFID tag in Hindi

मुख्य दो प्रकार के RFID tags होते हैं। 

  1. Active RFID :- एक्टिव टैग Battery Power’d होते हैं, यानि इसमें टैग को एक्टिव रखने के लिए बैटरी लगी होती है, और एक्टिव होने के कारण यह टैग लगातार Reader को इनफार्मेशन सेंड करता रहता है। इस प्रकार के RFID tag का आम उदाहरण आप टोल बूथ से ले सकते हैं। 

  2. Passive RFID :- पैसिव टैग पावर या करंट के लिए RFID reader पर निर्भर होता है, यानि पैसिव टैग जब अपने रीडर की रेंज में आता है, तो ही यह रीडर के ऐन्टेना से प्राप्त रेडियो तरंगो से ऊर्जा प्राप्त कर उसे सिग्नल ट्रांसमिट करता है। पैसिव टैग की शार्ट रेंज होती है, जो की लगभग 3 से 5 मीटर तक की होती है, और इस प्रकार के टैग्स का इस्तेमाल अधिक किया जाता है। पैसिव टैग का आम उदाहरण आप रिटेल स्टोर्स में लगे एक्सेस कन्ट्रोल सिस्टम से ले सकते हैं। 

RFID technology कैसे काम करती है

(RFID) रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (AIDC) automatic identification & data capture के concept पर कार्य करता है, यानि यह भी बारकोड, QR-cODE और बायोमेट्रिक की ही तरह AIDC ग्रुप का हिस्सा है, जिसमे यह बिना मानव हस्तक्षेप के Automatically ही किसी वस्तु को identify कर उसके बारे में डाटा collect कर सकता है। 

यदि बात की जाए की यह कैसे कार्य करता है, तो RFID रीडर एक तैय frequency में लगातार सिग्नल सेंड कर अपने आस-पास एक RF Zone तैयार करता है, ऐसे में जब कोई भी पैसिव RFID tag उस zone के संपर्क में आता है, तो वह रीडर की रेडियो तरंगों के द्वारा activate होकर रीडर से संपर्क स्थापित कर लेता है, जिसके बाद Tag में मौजूद इनफार्मेशन RFID reader को ट्रांसफर होनी शुरू हो जाती है, और इस डाटा ट्रांसफर के लिए उसी तैय फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता है। 

जैसे की हमने ऊपर भी बताया है, की RFID technology में तीन कंपोनेंट्स शामिल रहते हैं, RFID reader, RFID Scanner और Antenna, जहाँ पर RFID tag में एक Integrated Circuit (IC) और ऐन्टेना मौजूद होता है, और यह  RFID reader (Interrogator) को डाटा ट्रांसमिट करता है, जिसके बाद RFID reader टैग से प्राप्त उस डाटा को Usable form में convert कर अपने होस्ट कंप्यूटर को भेजता है, और फिर यह डाटा database में स्टोर हो जाता है। तो इस प्रकार RFID सिस्टम कार्य करता है। 

RFID technology के प्रकार | Types of RFID technology in Hindi

आर-एफ-आई-डी सिस्टम के निम्नलिखित मुख्य 3 प्रकार हैं। 

  1. (LF) Low-frequency RFID :- LF band 30KHz से 300KHz तक की फ्रीक्वेंसी को कवर करता है, और आमतोर पर यह 125KHz पर काम करता है, वहीँ इनमे कुछ ऐसे भी होते हैं, जो की 135kHz पर ऑपरेट करते हैं। LF RFID की रेंज Short होती है, जो की कुछ Inches तक की होती है। 

  2. (HF) High-Frequency RFID :- HF band की रेंज 3MHz से 30MHz की होती है, और अधिकतर RFID सिस्टम 13.56MHz पर ऑपरेट करते हैं, और इसकी भी शार्ट रेंज होती है, जो की लगभग 10cm से 1mtr तक होती है। 

  3. (UHF) Ultra High-Frequency RFID :-  UHF RFID की फ्रक्वेंसी रेंज 300MHz से 1000 MHz की होती है, और आमतौर पर 433 MHz फ्रीक्वेंसी का उपयोग किया जाता है, इसकी रेंज लगभग 15 से 20 फ़ीट तक होती है। 

RFID का उपयोग कहाँ किया जाता है

RFID टेक्नोलॉजी का उपयोग लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है, यह पहले की तरह अब सिर्फ रिटेल स्टोर्स तक ही सिमित नहीं है, बल्कि स्कूल, स्पोर्ट्स, हॉस्पिटल, होटल, सोसाइटी, सुपरमार्केट, लोजिस्टिक्स, वेयरहाउस, टोल बूथ हर जगह इनका इस्तेमाल किया जा रहा है, यहाँ तक की लोग अपने पालतू जानवरों को ट्रैक करने के लिए भी RFID टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आपने RFID के बारे में जाना, RFID टेक्नोलॉजी क्या है (RFID technology in hindi) और यह कैसे काम करती है, और साथ ही आपने उन विभिन्न क्षेत्रों के बारे में पढ़ा आज जहाँ RFID टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। हमें उम्मीद है, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :-

बायोमेट्रिक डिवाइस क्या है 

Share this:

Leave a Reply