You are currently viewing CMS क्या है | What is CMS in Hindi | CMS कैसे काम करता है
CMS in hindi

CMS क्या है | What is CMS in Hindi | CMS कैसे काम करता है

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप CMS के बारे में जानेंगे, जैसे की CMS क्या है, What is CMS in Hindi और यह कैसे काम करता है।

CMS का full form होता है, Content management system यानि एक ऐसा सिस्टम जिसके द्वारा Content का प्रबंधन किया जा सके। अब यदि आपको नहीं पता है, की content क्या है, तो आपको बता दें की कंटेंट यानि जानकारी (Information) जो लोगो के साथ शेयर की जा सके।

आज जमाना डिजिटल हो गया है, हर कार्य को डिजिटल रूप दिया जा रहा है, ऐसे में digital Content के महत्व को समझा जा सकता है, की वह कितना महत्पूर्ण है। कंटेंट सिर्फ मार्केटिंग तक ही सीमित नही है, बल्कि आज यह बिज़नेस की बुनियाद बन गया है, तो ऐसे में Content के प्रबंधन के लिए (CMS) Content management system का उपयोग किया जाता है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं। 

CMS क्या है | What is CMS in Hindi

CMS एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या विभिन्न tools का सेट होता है, जिसके उपयोग से एक आम User बिना Coding की जानकारी के भी आसानी से वेबसाइट create कर सकता है, और अपने digital content को manage कर सकता है।

सीएमएस application का उपयोग कर websites तैयार की जाती हैं, और डिजिटल कंटेंट को generate, manage, store थता publish किया जाता है।

पेहले के समय में वेबसाइट तैयार करने के लिए आपको कोडिंग का ज्ञान होना आवश्यक होता था, यानि अगर आपको कोडिंग आती थी, तो ही आप अपनी वेबसाइट तैयार कर पाते थे, जिसे अब CMS प्लेटफार्म ने पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।

अब Content management system (CMS) कोडिंग के बदले आपको एक User friendly Interface दिखाता है, जिसे आप आसानी से अपने अनुसार मैनेज कर सकते हैं, और कोडिंग का सारा काम आपके लिए CMS कर देता है। CMS द्वारा एक ही समय में कई Users डिजिटल कंटेंट को generate, manage व पब्लिश कर सकते हैं। 

यदि एक वाक्य में कहा जाए तो CMS वह सॉफ्टवेयर टूल है, जिसके इस्तेमाल से आप बिना किसी कोडिंग जानकारी के भी वेबसाइट बना सकते हैं और अपने डिजिटल कंटेंट को मैनेज व पब्लिश कर सकते हैं, यानि वेबसाइट बनाने और कंटेंट प्रबंधन के लिए आपका टेक्निकल होना आवश्यक नहीं है।  

CMS Components in Hindi

CMS के दो मुख्य अंग होते हैं, जिनके द्वारा यह पूरा प्लेटफार्म काम करता है, CMA और CDA तो चलिए इन्हे समझते हैं। 

CMA:- इसका full form है, Content management application, यह CMS का front end एडिटिंग कॉम्पोनेन्ट है, यानि User interface जिसके माध्यम से user वेबसाइट से Interact कर पाता है, और अपनी आवश्यकता अनुसार वेबसाइट के Content को generate, modify या delete कर सकता है। 

CDA:- इसका full form है, Content delivery application, इसका कार्य तैयार content को वेबसाइट पर update करना है। CDA एक publishing टूल है, जब User CMA Interface पर कंटेंट को क्रिएट या मॉडिफाई करता है, या डिलीट करता है, तो CDA का कार्य User द्वारा किए गए update को वेबसाइट पर पब्लिश करना है, यह back end पर काम करता है।  

CMS कैसे काम करता है | How does CMS work

CMS एप्लीकेशन द्वारा User को एक (GUI) graphical user interface प्राप्त हो जाता है, जिसे देख या पढ़ कर User बड़ी आसानी से वेबसाइट को मैनेज कर सकता है। 

इसमें हर कार्य को करने के लिए विशेष function उपलब्ध होते हैं, ठीक उसी तरह जैसे आपको कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम में दीखते हैं, जिसमें यूजर मात्र एक Click करते ही वेबसाइट के किसी भी function को activate या deactivate कर सकता है, और साथ ही अपने कंटेंट को भी मैनेज कर सकता है। 

CMS आपके वेबसाइट की जटिल कोडिंग को ढक कर आपके सामने एक यूजर फ्रेंडली Interface प्रस्तुत करता है, ताकि आप आसानी से वेबसाइट को मैनेज कर सकें। चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिये यदि आपको बिना CMS के एक छोटा सा कंटेंट लिखना है, और उसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना है।

तो इसके लिए आपको पहले HTML पर कंटेंट create करना होगा, जिसके लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए, फिर तैयार किए गए कंटेंट को अपने सर्वर पर upload करना होगा।  

वहीँ दूसरी ओर यदि आप CMS प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं, तो आपको Content तैयार करने के लिए ठीक Microsoft office की तरह ही एक user friendly Interface उपलब्ध हो जाता है, जिसमे आप आसानी से टाइप कर कंटेंट लिख सकते हैं, modify कर सकते हैं, और वहीँ से एक क्लिक द्वारा लिखे गए कंटेंट को Publish कर सकते हैं, जो की real-time में आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाता है। 

मुख्य CMS platforms कौन से हैं | CMS platforms in Hindi

आज मार्किट में ढेरों CMS प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है, जिनके द्वारा वेबसाइट create की जा रही हैं, और Content मैनेज किया जा रहा है। ऐसे में हम यहाँ पर आपको उन मुख्य 3 CMS platforms के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका काफी अधिक उपयोग किया जाता है।

तीन मुख्य CMS प्लेटफॉर्म्स इस प्रकार हैं

WordPress:- वर्डप्रेस वह कंटेंट मैनेजमेंट प्लेटफार्म है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानकारी रखते हैं। वर्डप्रेस का उपयोग आज सबसे ज्यादा किया जाता है, इसकी शुरुवात सन 2003 में की गई थी और तब से लेकर आज तक यह एक बेहतरीन CMS प्लेटफार्म बना हुवा है, जहाँ इसके Users की अनगिनत संख्या है, और Internet पर मौजूद अधिक्तर वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही आधारित हैं।  

वर्डप्रेस को PHP थता MSSQL पर बनाया गया है, इसमें आपको हजारों फ्री थता पेड themes और plugins मिल जाते हैं, जिनका उपयोग कर आप एक बेहतरीन features वाली वेबसाइट तैयार कर सकते हैं। वर्डप्रेस bloggers की पहली पसंद है।

Joomla:- जूमला भी एक काफी प्रचलित CMS प्लेटफार्म है, वर्डप्रेस के बाद इसका भी काफी उपयोग किया जाता है। जूमला को सन 2005 में शुरू किया गया था, और तब से यह Users की पसंद बना हुवा है। इसमें भी आपको काफी फ्री और paid plugins की सुविधा उपलब्ध हो जाती है, लेकिन यह वर्डप्रेस जितना user friendly नहीं है। जूमला का उपयोग कर जटिल websites को तैयार किया जा सकता है और इसे डेवेलपर्स द्वारा अधिक पसंद किया जाता है। 

Drupal:- इसकी शुरुवात सन 2001 में की गई थी, ड्रुपल को काफी जटिल और पॉवरफुल CMS माना जाता है। इसमें भी आपको कुछ बेहतरीन themes का ऑप्शन मिल जाता है, हालाँकि सहूलियत के हिसाब से यह वर्डप्रेस की बराबरी नहीं करता है। Drupal का सही रूप से उपयोग आप तभी कर सकते हैं, जब आपको HTML,PHP या CSS इत्यादि की थोड़ा समझ हो।

यह तीनो ही बेहतरीन CMS प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनके उपयोग से इंटरनेट पर मौजूद अधिक्तर websites को बनाया गया है। 

ERP क्या है। 

CRM क्या है। 

अंतिम शब्द

आपने जाना CMS क्या है, What is CMS in Hindi, इसके कॉम्पोनेन्ट थता यह कैसे काम करता है। यदि आप को कोडिंग की जानकारी नहीं है, और आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप बेस्ट CMS प्लेटफार्म को चुन सकते हैं। 

Share this:

Leave a Reply