You are currently viewing स्टॉक मार्किट क्या होता है? What is stock market in hindi
Stock market hindi

स्टॉक मार्किट क्या होता है? What is stock market in hindi

स्टॉक मार्किट या शेयर बाजार एक ऐसा स्थान है, जहाँ पर लोग अपना पैसा निवेश करते हैं, ताकि उनकी इन्वेस्टमेंट पर उनको अच्छे Return’s मिल सकें। तो आज के इस पोस्ट में आपको स्टॉक मार्किट से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है।

इसमें आप जानेंगे स्टॉक मार्किट क्या होता है, What is stock market in Hindi, स्टॉक मार्किट से पैसा कैसे कमाया जाता है, और आप कैसे स्टॉक मार्किट में अपने सफर की शुरुवात कर सकते हैं, साथ ही हम आपको स्टॉक मार्किट से जुड़ी तमाम दूसरी जानकारी भी देंगे। 

दरअसल स्टॉक मार्किट या शेयर मार्किट लोगों के लिए कोई नया शब्द नहीं है, लोगों ने स्टॉक मार्किट के बारे में काफी सुना है, और उन्हें इसके बारे में थोड़ा बहुत जानकारी भी है।

लेकिन स्टॉक मार्किट को लेकर लोगों के बीच जो एक आम राय बनी हुई है, की यह एक सट्टा बाजार है, जहाँ अमीर लोग अपना पैसा लगाते हैं, और लोगों का यही मानना है, की एक आम आदमी के लिए स्टॉक मार्किट में कोई स्थान नहीं है, और ना ही वह स्टॉक मार्किट से पैसा कमा सकता है।

स्टॉक मार्किट से जुड़े ऐसे ढेरों विचार लोगों के मन में उत्पन्न होते हैं, जो की पूरी तरह से सत्य नहीं है, और इसका एक बड़ा कारण स्टॉक मार्किट को लेकर लोगों के बीच जानकारी की कमी है।

तो इस पोस्ट को लिखने का यही उद्देश्य है, की स्टॉक मार्किट से जुड़ी आपकी Knowledge को बढ़ाया जा सके, ताकि आप भी स्टॉक मार्किट में निवेश करना शुरू करें और वहाँ से अच्छा पैसा बना सकें। 

स्टॉक्स या शेयर्स क्या होते हैं? (What is a Stock in Hindi)

स्टॉक या शेयर मार्किट के बारे में जानने से पहले आपका यह समझना जरुरी है, की आख़िर Share या Stock होते क्या हैं? आसान शब्दों में कहें तो शेयर का अर्थ होता है, हिस्सा, यानि किसी कंपनी के स्वामित्व का एक हिस्सा शेयर केहलाता है, जितने अधिक कंपनी में आपके शेयर होंगे उतना अधिक आपका स्वामित्व होगा। निवेशक जो कंपनी के शेयर्स खरीदते हैं, उन्हें शेयरधारक (Shareholders) कहा जाता है। 

दूसरे शब्दों में कहें तो एक निवेशक द्वारा जब किसी कंपनी के शेयर्स ख़रीदे जाते हैं, तो वह उस कंपनी को होने वाले profit और loss का हिस्सेदार बन जाता है, तो shares या stocks किसी कंपनी में हिस्सेदारी लेने का एक माध्यम है। चलिए अब जानते हैं, What is stock market in hindi 

स्टॉक मार्किट क्या होता है? (What is stock market in hindi)

स्टॉक मार्किट को शेयर मार्किट या इक्विटी मार्किट भी कहा जाता है, यह एक ऐसा मार्किट है, जहाँ पर शेयर्स या स्टॉक्स को ख़रीदा और बेचा जाता है। स्टॉक मार्किट में विभिन्न कंपनियां अपने शेयर्स लिस्ट करती है, जो की आम पब्लिक के लिए उपलब्ध रहते हैं।

कंपनी द्वारा शेयर्स लिस्ट करने का मुख्य उद्देश्य फंड जुटाना होता है, ताकि जुटाए गए उस फंड द्वारा कंपनी अपना विस्तार कर सके या नए प्रोजेक्ट्स शुरू कर सके। 

जिसके बाद आम पब्लिक कंपनी द्वारा लिस्ट किए गए उन शेयर्स को खरीदकर एक प्रकार से उस कंपनी में अपना कुछ पैसा निवेश करती है, यानि कंपनी में कुछ प्रतिशत की हिस्सेदारी लेती है। फिर यदि कंपनी को प्रॉफिट होता है, तो कंपनी के शेयर्स की कीमत में भी वृद्धि होती है, और साथ ही फायदा होने पर कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंट भी देती हैं।

पब्लिक जिन्होंने उस कंपनी के शेयर्स ख़रीदे होते हैं, उन्हें भी स्वतः ही उनके द्वारा ख़रीदे शेयर्स के प्रतिशत अनुसार मुनाफा हो जाता है। फिर चाहे तो पब्लिक अपने ख़रीदे शेयर्स को उच्च दाम पर बेच कर मुनाफा निकाल लेती है, या अगर उन्हें लगता है, की शेयर का दाम और बढ़ेगा तो वे उसे होल्ड करके भी रख लेते हैं।

ठीक इसी प्रकार यदि कंपनी नुकसान में जाती है, तो शेयर के दाम घट जाते हैं, और शेयर धारक को भी नुकसान का सामना करना पड़ता है। 

तो stock market शेयर्स को खरीदने और बेचने का एक स्थान या प्लेटफार्म है, जहाँ पर हर पल शेयर के दाम बढ़ते और घटते रहते हैं, और इसलिए वे लोग जो स्टॉक मार्किट में निवेश करते हैं, वे अक्सर स्टॉक मार्किट पर नजर बनाए रखते हैं, ताकि शेयर के दाम बढ़ने या घटने पर वे अपना मुनाफा निकाल सकें।

कंपनी अपने शेयर क्यों जारी करती है?

जब किसी कंपनी को अपने विस्तार के लिए, नए प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए या कंपनी के कर्ज को खत्म करने के लिए बड़ी मात्रा में फंड यानि पैसे की आवश्यक्ता होती है, तो ऐसे में वह कंपनी आम पब्लिक के बीच अपने शेयर्स जारी करती है, ताकि पब्लिक उन शेयर्स को ख़रीदे और बदले में कंपनी को उसकी आवश्यकता अनुसार फंड की प्राप्ति हो जाए। 

आम पब्लिक यानि निवेशक जो कंपनी के शेयर खरीदते हैं, उन्हें कंपनी में आंशिक स्वामित्व मिल जाता है, जिसके बाद वे कंपनी को होने वाले फायदे और नुकसान दोनों के हक़दार बन जाते हैं। कंपनी चाहे तो अपनी फंड की जरुरत को बैंक से लोन लेकर भी पूरा कर सकती है, लेकिन लोन के बदले कंपनी को भारी मात्रा में लोन के ऊपर लगने वाला ब्याज भी देना पड़ता है, इसलिए कंपनी स्टॉक मार्किट में उतरना सही समझती हैं। 

किसी कंपनी को जब पहली बार पब्लिक के बीच अपने शेयर उतारने होते हैं, तो इसके लिए उसे Primary market से होकर गुजरना होता है, जिसके लिए कंपनी पब्लिक के बीच अपना IPO लेकर आती है। कंपनी द्वारा लाए गए IPO में कंपनी शेयर्स खरीदने की न्यूनतम और अधिकतम सीमा तैय रखती है।  

इसके बाद जब (IPO) के रूप में शेयर्स की Initial offering पूरी हो जाती है, यानि सभी Stocks या Shares बिक जाते हैं, और प्राइमरी मार्किट बंद हो जाता है, तो फिर ख़रीदे गए उन शेयर्स को बेचने या उनकी ट्रेडिंग का काम Secondary market में होता है। सेकेंडरी मार्किट यानि Stock market या Stock exchange (BSE/NSE) के माध्यम से पब्लिक उन शेयर्स को खरीदती और बेचती है। 

स्टॉक मार्किट में पैसा कैसे लगाएं

स्टॉक मार्किट क्या होता है, यह जानने के बाद चलिए अब आपको बताते हैं, की स्टॉक मार्किट में पैसा कैसे लगा सकते हैं। स्टॉक मार्किट में पैसा लगाने के लिए आपके पास एक Deemat account, trading account और बैंक में आपका एक Saving account होना अनिवार्य है। 

डीमैट अकाउंट का काम आपके शेयर्स या स्टॉक्स को डिजिटल फॉर्मेट में अपने पास Hold करके रखना है, यह ठीक आपके बैंक अकाउंट की तरह ही काम करता है, जो भी पैसा आप शेयर मार्किट में लगाना चाहते हैं, या शेयर मार्किट से कमाते हैं, वह सब पहले आपके डीमैट अकाउंट में आता है, उसके बाद ही आप उस पैसे से शेयर खरीदते हैं, या उस पैसे को अपने सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं, और सेविंग अकाउंट आपके डीमैट अकाउंट के साथ लिंक रहता है। 

ट्रेडिंग अकाउंट का इस्तेमाल शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है, शेयर्स जो स्टॉक मार्किट में विभिन्न कंपनियों द्वारा उतारे जाते हैं, उन शेयर्स को ट्रेडिंग अकाउंट द्वारा ही ख़रीदा या बेचा जाता है।

ट्रेडिंग अकाउंट User को एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है, जिसके द्वारा वह स्टॉक मार्किट में शेयर्स की ट्रेडिंग कर पाते हैं, और ट्रेडिंग अकाउंट आपके डीमैट अकाउंट से लिंक रहता है। इसके साथ ही आपको अपने PAN CARD, AADHAR CARD और 2 PASSPORT SIZE फोटोग्राफ की भी आवश्यकता पड़ती है।

अब बात आती है, की अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कहाँ खुलवाएं, तो इसके 2 तरीके हैं। 

पेहला तरीका 

आपको बता दें की आज कल लगभग सभी बैंकों में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया जा सकता है, बल्कि नया सेविंग अकाउंट खुलवाते समय बैंक खुद आपसे डीमैट अकाउंट ओपनिंग के लिए भी पूछता है।

बैंक द्वारा डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने पर आपको डीमैट अकाउंट का सालाना मेंटेनन्स चार्ज देना होता है, जो की 350 से 500 रूपये तक अलग-अलग बैंक के अनुसार हो सकता है, उदाहरण के तोर पर जैसे यदि आप SBI में डीमैट अकाउंट खुलवाते हैं, तो सालाना मेंटेनन्स के रूप में आपको 350 रुपया देना होता है। 

दूसरा तरीका 

दूसरा तरीका है, की आप एक सही ब्रोकर कंपनी के द्वारा अपना डीमैट अकाउंट खुलवाएं और वहां से शेयर मार्किट में अपने सफर की शुरुवात करें। यदि में अपनी बात करूँ तो में पेर्सनली Groww App का इस्तेमाल करता हैं, क्योंकि यह एक बेहतरीन Investment Platform प्रदान करता है, जो की काफी User friendly भी है। 

यदि आप Mutual fund या Share market में पहली बार कदम रख रहे हैं, और यहाँ से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए जरुरी है, की आपको एक User friendly platform मिले जहाँ पर आसानी से आप चीजों को समझ सकें, और इसके लिए में पेर्सनली Groww app को दूसरे प्लेटफॉर्म्स की तुलना में बेहतर मानता हूँ। 

Groww app को Download करने के लिए आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें, जिसके बाद आप Play store पर ड्राइव हो जाएंगे और फिर वहाँ से App को install कर उसमे अपना Account create करें।

यदि आप कंप्यूटर पर इस लिंक को खोल रहे हैं, तो Groww app की वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे जहाँ से आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। 

groww एप्प में ना तो आपको deemat account ओपनिंग चार्ज देना पड़ता है, और ना ही किसी प्रकार का मेंटेनन्स चार्ज देना होता है। 


स्टॉक मार्किट से पैसा कैसे कमाएं?

यदि बात करें की क्या आप स्टॉक मार्किट से पैसा कमा सकते हैं? तो इसका जवाब है, हाँ बिलकुल आप स्टॉक मार्किट से काफी मोटा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन स्टॉक मार्किट से पैसा कमाने के लिए आपको खुद के भीतर अनुशासन लाना होगा, धैर्य रखना होगा और साथ ही मार्किट रिसर्च भी करना होगा। 

स्टॉक मार्किट से पैसा कमाने के लिए निम्नलिखित नियमों का पालन करें अन्यथा नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

पहले रिसर्च करें 

stock-market


शेयर बाजार में निवेश करने से पूर्व रिसर्च करना बहुत जरुरी है, क्योंकि नए निवेशक अक्सर पैसा कमाने की जल्दबाजी में बिना तैयारी के किसी भी शेयर में निवेश कर देते हैं, जो की उनके नुकसान का कारण बनता है। इसलिए जरुरी है, की निवेश करने से पूर्व शेयर मार्किट की कार्यप्रणाली को समझें, साथ ही जिस भी शेयर पर आप निवेश करना चाहते हैं, उसके बारे में विभिन्न श्रोतों से जानकारी इखट्टा करने की कोशिश करें।

यदि आपकी जानकारी में कोई अनुभवी निवेशक है, तो उनसे भी सलाह लें, यानि कुलमिलाकर बिना रिसर्च किए शेयर मार्किट में ऐसे ही पैसा ना लगाएं क्योंकि ऐसे में फायदा कम नुकसान की संभावना अधिक होती है। 

शुरुवात थोड़ा से करें 

यदि आप शेयर मार्किट में नए हैं, और पहली बार निवेश कर रहे हैं, तो कम पैसों से अपने निवेश की शुरुवात करें, आप चाहें तो 100 रूपये से भी शुरुवात कर सकते हैं। निवेश लंबी अवधि के बजाय छोटी अवधी के लिए करें, ताकि आपको शुरुवाती दौर में ही शेयर मार्किट के उतार-चढ़ाव का पता चल सके। अक्सर लोग बढे return के चक्कर में अपनी पूरी जमा पूंजी स्टॉक मार्किट में लगा देते हैं, जो की एक गलत तरीका है, तो ऐसा करने से आपको बचना है। 

भविष्य को देखते हुवे निवेश करें 

स्टॉक मार्किट में जिस भी कंपनी के शेयर में आप पैसा लगाना चाहते हैं, उस कंपनी के भविष्य का आंकलन अवश्य कर लें। जैसे यदि आप लंबी अवधी के लिए किसी ऐसी कंपनी में निवेश करने जा रहे हैं, जिसका बिज़नेस मॉडल पुराना हो चूका है, या आने वाले कुछ सालों बाद वह ट्रेंड से बाहर हो जाएगा तो ऐसी कंपनी में आपका पैसा डूब सकता है। इसलिए जरुरी है, की भविष्य को देखते हुवे उस सेक्टर में निवेश करें जिसमें growth होने वाली है।  

विभिन्न सेक्टर्स में निवेश करें 

अपना पूरा पैसा किसी एक सेक्टर में निवेश करने के बजाय अलग-अलग सेक्टर्स में उस पैसे को लगाएं ताकि यदि एक सेक्टर में नुकसान हो रहा हो, तो उसका मेकअप दूसरे स्टॉक्स द्वारा हो सके, और यह आपके पोर्टफोलियो को भी बैलेंस बनाता है। अपने पोर्टफोलियो में उन सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स पर निवेश करें जिनमे आपको ग्रोथ की संभावना लग रही है।  

गिरावट होने पर खरीदें शेयर 

शेयर बाजार हमेशा एक समान नहीं रहता है, यानि वह नीचे ऊपर होता रहता है, तो आपकी कोशिश होनी चाहिए की जब कभी भी मार्किट डाउन जाता है, तो उस समय आपको अच्छे शेयर्स पर निवेश करना है, यानि जो Fundamentally strong शेयर्स होते हैं, उन्हें सस्ते दामों पर खरीद लेना है, ताकि मार्किट के ऊपर जाने पर आप उनसे मुनाफा बना सकें।  

अपडेट रहें 

स्टॉक मार्किट से अच्छा पैसा बनाने के लिए जरुरी है, की आप खुद को Update रखें। आपको पता होना चाहिए की आख़िर शेयर बाजार में क्या चल रहा है, किन शेयर्स में बढ़ोतरी और किन में गिरावट हो सकती है, और जिन शेयर्स को आपने अपने पोर्टफोलियो में जगह दी है, उनमे क्या चल रहा है, इत्यादि की भी आपको जानकारी होना जरुरी है। यह जानकारी आप न्यूज़, इंटरनेट तथा दूसरे विभिन्न प्लेटफॉर्म्स द्वारा प्राप्त कर खुद को अपडेट रख सकते हैं।  

तुक्केबाजी से बचें 

बिना रिसर्च और जानकारी के तुक्केबाजी में किसी भी शेयर पर निवेश ना करें, यह आपके नुकसान का कारण बन सकता है। दरअसल कई नए निवेशक शेयर मार्किट में बिना रिसर्च किये किस्मत के भरोसे किसी भी शेयर पर निवेश कर देते हैं, जिसके बाद उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है, तो इसलिए निवेश के मामले में तुक्केबाजी से बचें और सोच समझकर एनालिसिस करके ही निवेश करें। 

अफवाहों से बचें 

शेयर मार्किट वह क्षेत्र है, जहाँ अफवाहें फैलना आम बात है, आपको ऐसी किसी भी अफवाह को नजरअंदाज करना चाहिए और फंडामेंटल देखते हुवे तथा तकनिकी विश्लेषण करने के बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए। दरअसल कई निवेशक झूटी अफवाहों के चलते गलत शेयर पर पैसा लगा देते हैं, या अगर कोई शेयर ख़रीदा हुवा है, तो अफवाह में आकर उसे तुरंत बेच देते हैं, तो ऐसा करने से हमेशा बचें बल्कि खुद से पूरी जाँच पड़ताल करने के बाद ही कोई फैसला लें। 

लालच से बचें 

चाहे कोई भी क्षेत्र हो लालच अंत में नुकसान ही पहुंचाता है, ठीक उसी प्रकार शेयर मार्किट में भी लालच नुकसान का कारण बनता है। दरअसल कई बार जब किए हुवे किसी निवेश में हमें फायदा पहुँचता है, तो अधिक फायदे के लालच में आकर हम उसमे और अधिक पैसा लगा देते हैं, जिसका परिणाम अंत में हमें नुकसान के रूप में नजर आता है, क्योंकि जैसे हमने बताया शेयर मार्किट हमेशा एक समान नहीं रहता है। 

भावनाओं पर सयंम रखें 

भावनाओं में आकर फैसले लेना शेयर मार्किट में नुकसान करा सकता है, भले ही मार्किट ऊपर जा रही हो आपको आकर्षित होकर कोई भी फैसला नहीं लेना है, बल्कि फंडामेंटल्स पर ध्यान देना है, और पूरा विश्लेषण करने के बाद ही कोई निर्णय लेना है।शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आम बात है, किसी शेयर के दाम आज ऊपर हैं, तो कल नीचे भी हो सकते हैं, ऐसे में यदि आप भावनात्मक निर्णय लेते हैं, तो यह एक गलत तरीका है।  

अंतिम शब्द

स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने को लेकर हमारा मानना है, की प्रत्येक व्यक्ति जो स्टॉक मार्किट से पैसा कमाना चाहता है, उन्हें पहले इसके बारे में अपनी जानकारी को बढ़ाना चाहिए, जल्दबाजी में आकर स्टॉक मार्किट में पैसा लगाना नुकसान करा सकता है। आप स्टॉक मार्किट में यदि धैर्य से और सोच समझकर पैसा निवेश करते हैं, तो अच्छा पैसा बना सकते हैं। 

इस पोस्ट में आपने पढ़ा स्टॉक मार्किट क्या है? What is stock market in hindi, इसमें इन्वेस्ट कर पैसा कैसे कमाया जाता है, इसके बारे में भी आपने जानकारी ली। हमें उम्मीद है, दी गई यह जानकरी आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी। यदि इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है, या कोई सुझाव है, तो नीचे कमेंट कर हमें जरूर बताएं।  

Share this:

This Post Has One Comment

  1. Sunil wangde

    It’s article very helpful for me.
    Good explain about stock market, and complete information.
    A lot of thanks.

Leave a Reply