You are currently viewing Server down क्या होता है – Server down meaning in Hindi
Server down meaning in hindi

Server down क्या होता है – Server down meaning in Hindi

यदि आप एक कंप्यूटर या इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, तो आपने Server down या Server crash शब्द जरूर सुना होगा। तो क्या आप जानते हैं, सर्वर डाउन का मतलब क्या होता है, Server down meaning in hindi, अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं। Server down के बारे में समझने से पहले जान लेते हैं, की सर्वर क्या होता है, और इसका क्या उपयोग है। 

सर्वर क्या होता है – What is server in Hindi

सर्वर एक कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है, जो अन्य devices को resources, data, services, program या functionality प्रदान करता है।

दूसरे शब्दो में कहें तो सर्वर एक Centralized कंप्यूटर सिस्टम या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है, जिससे LAN या INTERNET पर मौजूद अन्य कंप्यूटर या devices connect होते हैं, इन्हे Client कहा जाता है, और क्लाइंट-सर्वर का यह पूरा नेटवर्क Client-server model कहलाता है। 

सर्वर का काम अपने सभी clients को विभिन्न services प्रदान करना थता उन्हें manage करना होता है, इसी तरह से Clients अपने resources के लिए सर्वर पर निर्भर रहते हैं। 

सर्वर कई प्रकार के होते हैं, और हर सर्वर का अपना अलग काम होता है, जैसे Web server जिसका काम websites को host करना है, File server जो users की files को Central location पर store करके रखता है, Domain server जिसका काम LAN पर मौजूद कम्प्यूटरों को control व manage करना है, या DNS सर्वर जिसके द्वारा आप इंटरनेट चला पाते हैं। 

इंटरनेट जिसके माध्यम से आप यह जानकारी पढ़ रहें हैं, इसके पीछे भी कई सर्वर मौजूद हैं, तो सोचिये यदि यह सर्वर किन्ही वजहों से काम करना बंद कर दें तो क्या होगा ? सीधी सी बात है की आप सर्विसेज को access नहीं कर पाएंगे या उनका उपयोग नहीं कर सकेंगे, ऐसी परिस्थिति को ही Server down कहा जाता है। 

आइये विस्तार से जानते हैं, की सर्वर डाउन क्या होता है, Server down meaning in Hindi और सर्वर डाउन होने के क्या कारण हो सकते हैं। 

Server down meaning in Hindi

एक क्लाइंट-सर्वर आर्किटेक्चर में जहाँ पर सर्वर खुद से जुड़े हुवे Clients को services थता resources प्रदान करता है, ऐसे में यदि किन्ही कारणों से सर्वर अपने Clients को सर्विसेज देना बंद कर देता है, या सर्वर काम करना बंद कर देता है, तो ऐसी स्थिति को कहा जाता है, की Server down हो गया है, या सर्वर क्रैश हो गया है।

Clients यानि Users उपभोक्ता जो सर्विसेज के लिए सर्वर पर निर्भर करते हैं, यदि सर्वर डाउन या क्रैश हो जाता है, तो User सर्वर द्वारा दी जा रही उन सर्विसेज को access नहीं कर पाते हैं, और ऐसे में User को आम तोर पर Server not found, server not responding या server unreachable जैसे मैसेज दिखाई देते हैं।

इस प्रकार का मैसेज आपको भी कभी न कभी इंटरनेट का उपयोग करते समय आया होगा, जहाँ पर आप किसी वेबसाइट को access कर रहे होंगे और server not responding या server not found जैसा मैसेज आपके सामने खुल कर आ गया होगा, यह अक्सर Server संबंधित समस्या के कारण होता है, जहाँ पर सर्वर या तो down हो गया हो या crash हो गया हो। Server down होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमे से कुछ नीचे बताए गए हैं। 

सर्वर डाउन होने के मुख्य कारण।

Hardware problem:- यदि सर्वर का कोई हार्डवेयर पार्ट ख़राब हो जाता है, जैसे RAM, HDD, Motherboard इत्यादि, इससे सर्वर काम करना बंद कर देता है, और user को सर्वर डाउन का सामना करना पड़ता है। 

Power Failure:- पावर फेलियर एक सामान्य समस्या होती है, जिसके कारण भी अक्सर सर्वर डाउन हो जाते हैं, पावर फेलियर होने के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं।

  • लंबे समय तक electricity डाउन होने पर सर्वर का पावर बैकअप काम करना बंद कर देता है, जिसके कारण भी सर्वर डाउन हो जाते हैं।
  • कई बार Overheating के कारण सर्वर की पावर केबल damage हो जाती है, इससे भी सर्वर डाउन हो जाता है।  

Network problem:- यह एक बड़ी समस्या होती है, क्योंकि नेटवर्क समस्या उत्पन्न होने पर उस का पता लगाना और उसे ठीक करने में काफी लंबा समय लग जाता है। यदि server पर किसी प्रकार की नेटवर्क समस्या उत्पन्न होती है, तो यह भी server down का एक कारण बन जाता है। 

Operating System Crash:- कई बार सॉफ्टवेयर या नया पैच अपडेट करने पर सर्वर का ऑपरेटिंग सिस्टम हैंग हो जाता है, या वह क्रैश हो जाता है, जिसके कारण भी सर्वर डाउन हो जाता है। 

Application Crash:- कई बार सर्वर की मुख्य एप्लीकेशन जिससे Client कनेक्ट हों, वह Crash हो जाती है, तो यह भी सर्वर डाउन होने का कारण बन जाता है। 

Virus attack:- सर्वर एक महत्वपूर्ण कंप्यूटर होता है, जिससे कई क्लाइंट जुड़े होते हैं, और सर्वर में हमेशा वायरस इन्फेक्शन का खतरा भी बना रहता है। यदि सर्वर पर वायरस अटैक होता है, तो इससे सर्वर की मुख्य सर्विसेज infect हो जाती हैं, और सर्वर डाउन हो जाता है।  

दोस्तों उम्मीद है, ये छोटी सी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, यदि इस पोस्ट से संबंधित आपके कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं।

Share this:

Leave a Reply