You are currently viewing सर्च इंजन क्या है, What is Search engine in Hindi
Search engine kya hai

सर्च इंजन क्या है, What is Search engine in Hindi

इस लेख में आप जानेंगे सर्च इंजन क्या है, What is Search Engine in Hindi और ये कैसे कार्य करता है। आज का जमाना इंटरनेट का है, दुनियाभर में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, कभी कोई जानकारी चाहिए तो मोबाइल निकाला और Google पर Search कर लिया और जानकारी आपके सामने आ जाती है।

कितना आसान है, हम हर रोज Google पर कुछ न कुछ जरूर सर्च करते हैं, चाहे हमें कुछ पढ़ना हो, या कोई स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी चाहिए या फिर कोई रेसिपी देखनी हो हम अपनी हर छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान और उनसे जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल पर सर्च जरूर करते हैं। अब तो यह भी कहा जाता है कि इंटरनेट से जानकारी निकालनी हो तो Google कर लो।

आप यह भी कह सकते हैं कि सर्च इंजन एक जवाब देने वाली मशीन की तरह काम करता है, आपने सवाल पूछा और आपके सवाल से सम्बंधित जवाब आपके सामने निकल कर आ जाता है, पर क्या आपने कभी सोचा है, कि गूगल या दूसरे सर्च इंजन कैसे काम करते हैं,और इनके पास इतने सवालो का जवाब कैसे होता है।


हम में से बहूत सारे लोगो को कोई अनुमान नहीं होगा की जब हम search इंजन में कुछ सर्च करते हैं, तो सर्च इंजन के पीछे क्या चल रहा होता है। कैसे काम हो रहा होता है, तो इस लेख में हम यह सीखेंगे की आखिर सर्च इंजन क्या है और यह कैसे काम करता है।

सर्च इंजन क्या है (What is search engine in Hindi)

दोस्तों सर्च इंजन एक सर्विस है, जिसमें Internet User, वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की मदद से किसी भी विषय के बारे में जानकारी सर्च कर सकते हैं।

हमारे द्वारा टाइप किए गए शब्दों को गूगल Keywords के रूप में देखता है,और उन कीवर्ड्स के आधार पर सर्च इंजन हमारे सामने जानकारियों की एक पूरी लिस्ट दिखा देता है, और यह जानकारी बहुत सारी वेबसाइट, फोटोज, वीडियोज और अलग-अलग ऑनलाइन डाटा के रूप में होती है। सर्च इंजन द्वारा दिखाई गयी इस जानकारी को (SERP) Search Engine result कहा जाता है।

सर्च इंजन के प्रकार (Types of search engine in Hindi)

भारत में इस्तेमाल होने वाले मुख्य सर्च इंजन हैं।

  • Google :- (यह एक अमेरिकन कंपनी है)
  • Yahoo :- (यह एक अमेरिकन कंपनी है)
  • Live.com :-  (यह अमेरिकन कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है)
  • Ask.com :- (यह भी एक अमेरिकन कंपनी है)
  • Baidu.com :- (यह चाइना की कंपनी है)
  • Yendex :- (यह रूस स्थित कंपनी है)

    इन सभी में गूगल सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन है, दुनियाभर में इसका इस्तेमाल काफी अधिक किया जाता है। 

सर्च इंजन कैसे काम करता है

हर प्रकार के सर्च इंजन का अपना अलग गणित और फार्मूला होता है, कि वो सर्च रिजल्ट को कैसे दिखाए, आप कह सकते है की सर्च इंजन के काम करने के मुख्य 3 तरीके होते हैं। Crawling, Indexing और सर्च इंजन Ranking Algorithm, तो चलिए सीखते है, ये तीनो तरीके कैसे काम करते हैं।

Crawling (वेब क्रॉलिंग)

सर्च इंजन का अपना एक सॉफ्टवेयर होता है, और गूगल की भाषा में इसे Crawling कहा जाता है। crawling के द्वारा इंटरनेट पर लाखो Web pages को ढूंढा जाता हैं, स्कैन करा जाता है, और उन सभी में से जानकारी इखट्टा करि जाती है।

यह crawling इंटरनेट पर मौजूद सभी Web pages पर चलती रहती है, और उन से सम्बंधित links की जानकारी इखट्टा की जाती है। इसके बाद उन सभी links और Web pages की जानकारी Google servers को दे दी जाती है, और बाद में इसी data के आधार पर Websites की Indexing होती है।

Indexing (वेब इंडेक्सिंग)

जैसे crawling में डाटा इखट्टा किया जाता है, और उस डाटा को Google servers तक पहुंचा दिया जाता है।

इसके बाद उन सभी डाटा का अच्छे से विश्लेषण (Analyse) किया जाता है, और प्रक्रिया के दौरान सॉफ्टवेयर हर पेज को अच्छे से चेक करता है। यदि कही कोई कमी मिलती है, या कोई प्रतिलिपि (Duplicate) मिलती है जो नियमो का उल्लंघन कर रही है, तो उसे Spam कर दिया जाता है।

बाकि के data को अलग अलग श्रेणियों में रख दिया जाता है, जैसे हम अपने किसी आवश्यक डाटा को अपने laptop या computer पर संभाल कर रख देते हैं, और उसकी जरूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल करते हैं। ठीक उसी तरीके से गूगल भी अपने data को इंडेक्सिंग के माध्यम से संभाल कर रखता है, और सर्च करने पर हमें दिखा देता है।

Ranking Algorithm (रैंकिंग अल्गोरिथम)

तीसरा और आंखरी कदम सर्च इंजन रैंकिंग का होता है, यानि जब कोई कुछ सर्च करे तो किन pages को किस श्रेणी में दिखाया जाए यह सर्च इंजन रैंकिंग के द्वारा ही होता है। किसी भी Web page की रैंकिंग इसी algorithm से की जाती है जिस पेज में अच्छी और सटीक जानकारी होती है उन्हें क्रमभद्द तरीके से सर्च इंजन दिखाता है।

अगर साधारण भाषा में कहा जाए तो इसका अपना एक कार्य करने का तरीका है, जिसके द्वारा यह विश्लेषण करता है की user क्या जानकारी चाहता है,
और बदले में उसे उसकी जरुरत के अनुसार सही जानकारी दिखा दी जाती है। जो भी जानकारी दिखाई जाती है उसका संबंध इंडेक्सिंग से होता है, यानि indexing में जो जानकारी इखट्टा की जाती है, उसे स्कैन करना और रिजल्ट सामने दिखाना।

जहा तक सर्च इंजन रैंकिंग अल्गोरिथम की बात की जाये, तो आप कह सकते हैं के हर सर्च इंजन के rules और formula अलग होतें है, जिससे की एक सर्च इंजन web pages को दिखाता है। सर्च इंजन के यह rules और formula’s काफी जटिल होते हैं, जो कुछ समय के लिए ही निर्धारित किये जाते हैं, और फिर से इनमें बदलाव कर दिया जाता है ताकि इनकी जटिलता बनी रहे और कोई आसानी से इसे न समझ पाए।

दुनिया का पेहला सर्च इंजन

दुनिया का पहला सर्च इंजन Archie था जिसे 1990 में बनाया गया था, उसके बाद काफी सर्च इंजन आए।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आपने पढ़ा सर्च इंजन क्या है, What is search Engine in Hindi, हमें उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी आपको पसंद आई है, तो अपने साथियो के साथ भी इसे शेयर करें और हमारा फेसबुक व ट्विटर पेज लाइक करना न भूले। यदि आपके कोई सुझाव हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है

स्मार्ट होम कैसे बनाएं

Share this:

Leave a Reply