You are currently viewing (RAM) Random access Memory in Hindi | RAM क्या होती है।
RAM in Hindi

(RAM) Random access Memory in Hindi | RAM क्या होती है।

क्या आप जानना चाहते हैं, RAM क्या होती है, What is RAM in Hindi  और किसी डिवाइस में इसका क्या उपयोग होता है। RAM का full form है Random access memory, इसे main memory भी कहा जाता है। 

जब कभी भी किसी डिवाइस जैसे डेस्कटॉप, लैपटॉप, टेबलेट या मोबाइल फोन को खरीदने की बात होती है, तो अक्सर उसकी RAM का पता किया जाता है, यानि हर कोई चाहता है की उसके डिवाइस में ज्यादा से ज्यादा RAM हो, क्योंकि डिवाइस की performance काफी हद तक CPU के साथ-साथ RAM पर भी निर्भर करती है।  

यदि डिवाइस में अधिक RAM लगी हो तो डिवाइस की performance भी अच्छी होगी, तो चलिए बिना देर करें विस्तार में जानते हैं, RAM क्या होती है।  

RAM क्या होती है। What is (RAM) Random access memory in Hindi

Random access memory किसी भी कंप्यूटिंग डिवाइस का एक अहम् हार्डवेयर कम्पोनेंट होता है, यानि बिना इसके डिवाइस में डिस्प्ले नहीं लाया जा सकता है।

RAM को कंप्यूटर के motherboard में लगाया जाता है, थता कंप्यूटर में इसे एक तय सीमा तक बढ़ाया भी जा सकता है, वहीँ यदि टेबलेट या स्मार्टफोन की बात की जाए तो उन सभी में यह डिवाइस के साथ integrated होती है, यानि उनमे RAM को remove नहीं किया जा सकता है। 

RAM डिवाइस का short term डाटा स्टोरेज होता है, यानि यह डिवाइस की वर्तमान में चल रही activity को अपने पास स्टोर कर के रखता है, जैसे OS से जुड़ी सर्विसेज को, सॉफ्टवेयर जिसमे आप काम कर रहें हैं, या वेब ब्राउज़र जो आपने खोला हुवा है, यह सारि एक्टिविटी का डाटा temporary रूप से Random access memory में ही स्टोर रहता है, ताकि तेजी से आप इनका इस्तेमाल कर सकें। 

लेकिन क्योंकि RAM एक short term स्टोरेज होता है, और इसे Volatile memory भी कहा जाता है, तो इसमें डाटा उतनी ही देर तक स्टोर रहता है, या यह डाटा को उतनी ही देर तक अपने पास स्टोर कर के रख सकता है, जब तक की कंप्यूटर on है। 

क्योंकि जैसे ही आपका कंप्यूटर off होता है, तो इसमें स्टोर वह सारि जानकारी यानि डाटा खुद ब खुद ही remove हो जाता है, और फिर से कंप्यूटर on होने पर fress डाटा इसमें स्टोर हो जाता है, इसीलिए आम तोर पर कंप्यूटर या डिवाइस को restart करने पर कई समस्याएँ खुद ही ठीक हो जाती हैं। 

आपकी डिवाइस या कंप्यूटर पर installed सभी applications या सॉफ्टवेयर (Memory) यानि RAM का उपयोग करती हैं, तो डिवाइस में जितने अधिक प्रोग्राम run करेंगे उतनी अधिक memory का उपयोग होगा।   

RAM के प्रकार | Types of RAM in Hindi

मुख्य रूप से RAM के दो प्रकार होते हैं। Two main types of random access memory in Hindi 

SRAM:- इसका पूरा नाम Static Random access memory होता है। SRAM का उपयोग आमतौर पर CPU द्वारा Cheche memory की तरह कीया जाता है। इसमें डाटा ट्रांसिस्टर्स में स्टोर रहता है और इसे डाटा को स्टोर रखने के लिए Refresh होने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह भी एक volatile memory होती है, जिसमे power off के साथ ही स्टोर डाटा हट जाता है। फ़ास्ट access speed और कम power consumption इसकी विशेषता है। 


DRAM:- इसका पूरा नाम Dynamic Random access memory होता है।  यह एक सामान्य RAM है, जिसका उपयोग आमतौर पर डेस्कटॉप या सर्वर इत्यादि सभी में किया जाता है।

DRAM में डाटा ट्रांसिस्टर्स थता कैपेसिटर में स्टोर रहता है, और इसे डाटा को स्टोर रखने की लिए लगातार Refresh की आवश्यकता पड़ती है, तथा यह भी एक volatile मेमोरी है। SRAM की तुलना में इसकी Slower access speed होती है, थता इसका Power consumption भी ज्यादा होता है। आज के समय में उपयोग होने वाली DDR-3, या DDR-4 इसी के प्रकार हैं। 

नेटवर्किंग स्विच क्या होता है। 

Share this:

Leave a Reply