You are currently viewing What is Network Security in Hindi | नेटवर्क सिक्योरिटी क्या है।
Network Security

What is Network Security in Hindi | नेटवर्क सिक्योरिटी क्या है।

इस लेख में हम जानेंगे नेटवर्क सिक्योरिटी क्या है,Network Security in Hindi,और इसकी क्या आवश्यकता है।

नेटवर्क सिक्योरिटी क्या है | Network Security in Hindi

Network security को समझने से पहले हम जानेंगे की नेटवर्क क्या होता है। जब दो या उस से अधिक कम्प्यूटरों और कंप्यूटिंग डिवाइस को Wired या Wireless माध्यम से आपस में जोड़ा जाता है, तो यह एक Network कहलाता है, और जब एक बार यह नेटवर्क तैयार हो जाता है, तो इससे जुड़े कंप्यूटर आपस में डाटा थता डिवाइस को Share कर सकते हैं।

नेटवर्क सिक्योरिटी

अब जब नेटवर्क तैयार हो गया है, तो बात आती है, इस नेटवर्क की सिक्योरिटी की, यानि नेटवर्क को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए।


नेटवर्क सिक्योरिटी का अर्थ एक नेटवर्क को अनधिकृत (Unauthorized) Access Misuse और Risk से बचाना है। इसके अंतर्गत उन सभी नियमों और उपायों का पालन किया जाता है, जिससे नेटवर्क को सुरक्षित रखा जा सके।

किसी भी नेटवर्क के आकार के अनुसार ही उसकी सिक्योरिटी सुनिश्चित की जाती है, जैसे यदि एक छोटे आकार का नेटवर्क है, तो उसमें basic network security की आवश्यकता पड़ेगी, वहीँ जब एक बड़ा बिज़नेस है, जिसके नेटवर्क का आकार भी बड़ा है, तो वहाँ पर नेटवर्क सिक्योरिटी भी काफी High रहेगी।

किसी भी High नेटवर्क सिक्योरिटी में विभिन्न मौजूद होतीं हैं, जिनमे हार्डवेयर थता सॉफ्टवेयर Solutions को उपयोग में लाया जाता है, ताकि नेटवर्क में होने वाले Intrusions और Threat Attacks को रोका जा सके।

एक High नेटवर्क सिक्योरिटी के अंतर्गत एक्सेस कण्ट्रोल, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन सिक्योरिटी, नेटवर्क मॉनिटरिंग, फ़ायरवॉल, एन्क्रिप्शन थता डाटा लॉस प्रिवेंशन जैसे उपाय शामिल रहते हैं।

Network Security की क्या आवश्यकता है

आज के समय में जिस प्रकार हर छोटा बड़ा व्यापार साइबर आधारित है,जहाँ पर Internet, LAN थता दूसरे नेटवर्क methods का उपयोग किया जा रहा है,ऐसे में साइबर खतरों से बचाव व कार्यों को सुचारु रूप से बनाए रखने थता महत्वपूर्ण डाटा की सुरक्षा के लिए नेटवर्क सिक्योरिटी का होना आवश्यक है।

इसके परिपालन द्वारा ही नेटवर्क में होने वाले किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम जैसे hacking, virus, data loss, data modification, identity theft, DDOS attack इत्यादि को रोका जाता है, और User को कार्य करने के लिए एक सुरक्षित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाता है।

नेटवर्क सिक्योरिटी के सिद्धांत

नेटवर्क सिक्योरिटी के मुख्य सिद्धांत इस प्रकार हैं।

गोपनीयता (Confidentiality) :- किसी व्यक्ति या व्यापार के लिए यह जरुरी है,की उसके व्यक्तिगत या व्यापार सम्बंधित Communication और Information के लेन-देन में गोपनीयता बनी रहे।

यह नेटवर्क सुरक्षा का सबसे पहला और महत्वपूर्ण स्तंभ है,जिसके अनुसार जानकारी को किसी भी अनधिकृत (Unauthorized) Access से बचाया जाए और वह सिर्फ उसी व्यक्ति या पार्टी को Accessible हो,जो इसके लिए qualified है।

यानि Sender और Receiver के बीच शेयर की गई गोपनीय जानकारी सिर्फ उन्ही तक Accessible रहे,जिसे किसी भी बाहरी व्यक्ति या पार्टी द्वारा Access नहीं किया जा सके।

प्रमाणीकरण (Authentication) :- इसमें व्यक्ति या पार्टी की पहचान (Identity) को सुनिश्चित किया जाता है,यानि जो व्यक्ति गोपनीय जानकरी को Access कर रहा है,क्या वह Authorized व्यक्ति है।

इसके लिए Information को आमतौर पर User name और Password के द्वारा secure किया जाता है,जिसे सिर्फ अधिकृत व्यक्ति ही Access कर सकता है।

सत्यनिष्ठा (Integrity):- इसके अंतर्गत यह आस्वस्थ किया जाता है,की जो जानकारी प्राप्त की गई है,वह सटीक और शुद्ध है,यानि सेन्डर थता रिसीवर के बीच शेयर की गई जानकारी को किसी के द्वारा भी एक्सेस नहीं किया गया है,और उसमे कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

उपलब्धता (Availability):-यह सिद्धांत दर्शाता है की authorized व्यक्ति या पार्टी के लिए Information की उपलब्धता हमेशा बनी रहे,क्योंकि यदि information अधिकृत पार्टी के लिए उपलब्ध नहीं है,तो ऐसे में वह उपयोगी साबित नहीं हो सकती है।

अंतिम शब्द

आपने पड़ा नेटवर्क सिक्योरिटी क्या है, What is Network security in Hindi इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है,और इसके मुख्य सिद्धांत कौन से है। हमें उम्मीद है, आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित होगी थता अब आपको नेटवर्क सुरक्षा का महत्व भी पता चल गया होगा।

साइबर क्राइम क्या है।

ब्रूट फाॅर्स अटैक क्या है।

Share this:

This Post Has 8 Comments

  1. Anoop maurya

    Very very good thanks bhi
    Bahut hi achhi tarah se aapne isme samjhaya hai har
    Ek cheej ko ❤❤❤❤❤❤ ham jaise hindi medium vale chahe jitna heart send kare utna hi kam hoga .
    Maine jaise hi is website ko open Kia aur kuch topics
    Ko padha bahut hi khus hua ❤❤
    Bas meri ek wish poori kar dijiye
    Cyber security related topic JAISE
    FOOTPRINTING related topics
    Aap post kar diya ki jiye
    VERY VERY GOOD
    BAHUT HI ACHI TARAH SE SAMJHAYA HAI AAPNE

    1. Gethow

      अनूप जी बहुत धन्यवाद आपके कीमती कमेंट के लिए, हमें ख़ुशी है की दी गई जानकारी आपके कुछ काम आई। जहाँ तक साइबर सुरक्षा टॉपिक्स की बात है, अभी कुछ हमने कवर किये हैं बाकि भी भविष्य में करते रहेंगे।

  2. Rishabh Rai

    Thanks extremely well explanation.

    1. Gethow

      Thanks Rishabh for your comment.

  3. Rajesh kumar

    Hamare system me network security code mag Raha hai aur hame malum nahi hai to kaise connect Hoge mobile to computer hotspot ke madhyam se

    1. Gethow

      राजेश जी यदि आप मोबाइल हॉटस्पॉट से कंप्यूटर कनेक्ट कर रहे हैं, तो कंप्यूटर पर मोबाइल हॉटस्पॉट का security Code आपको डालना होगा, जिसे आप मोबाइल के mobile hotspot settings, setup hotspot, password के अंदर जाकर चेक कर सकते हैं।

  4. SUNEEL

    Thank you sir apne hindi me bahut achhi tarike se network security ko samjhaya hai
    Ap ye bataiye ki hacking ke liye sabse pahle
    Keya sikhe pl

    1. Gethow

      uske liye pehle network ki knowledge badhayen, cybersecurty skills ko devlop karen, fir aap isme aage badh sakte hain.

Leave a Reply