You are currently viewing Leased Line in hindi | लीज्ड लाइन कनेक्शन क्या है?
Leased Line kya hai

Leased Line in hindi | लीज्ड लाइन कनेक्शन क्या है?

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे Leased line क्या है, Leased line in hindi. आपने लीज्ड लाइन कनेक्शन के बारे में कही ना कही जरूर सुना होगा और यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है,तो इस पोस्ट के द्वारा आप Leased line से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लीज्ड लाइन क्या है | Leased line in Hindi

लीज्ड लाइन एक High speed और fixed bandwidth Internet या Voice लाइन होती है,जो दो location’s को एक साथ जोड़ती है।

यह Service provider और Customer के बीच का एक सर्विस कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके अनुसार सर्विस प्रोवाइडर कस्टमर को एक high speed और dedicated लाइन उपलब्ध कराता है।

लीज्ड लाइन को सर्विस प्रोवाइडर द्वारा कस्टमर के लिए अलग से उपलब्ध कराया जाता है, यानि एक रिज़र्व सर्किट द्वारा जोड़ दिया जाता है,जो की सर्विस प्रोवाइडर और कस्टमर के बीच का सीधा कम्युनिकेशन चैनल होता है।

एक dedicated और सीधा कम्युनिकेशन चैनल होने के कारण data flow में fluctuation नहीं रहता है, और इंटरनेट की स्पीड स्थिर रहती है। यानि अगर कस्टमर ने 100 Mbps की स्पीड ले रखी है,तो इंटरनेट डाटा की यह गति समान बनी रहती है।

लीज्ड लाइन कनेक्शन लेने पर कस्टमर द्वारा सर्विस प्रोवाइडर को हर महीने या साल का एक तय किराया देना पड़ता है। और यदि साधारण कनेक्शन के साथ इसके किराए की तुलना की जाए तो यह काफी ज्यादा होता है।

Fiber optic Cable क्या है पढ़िए।

Data Mining क्या है पढ़िए।

लीज्ड लाइन का क्या इस्तेमाल है | Use of Leased line in Hindi

लीज्ड लाइन का इस्तेमाल मुख्य रूप से कंपनियों में किया जाता है,जहाँ पर हाई स्पीड डाटा की आवश्यकता पड़ती है। आपने देखो होगा कंपनियों की कई शाखाएं होतीं हैं, जो विभिन्न स्थानों में स्थित होतीं हैं, ऐसे में उन सभी को आपस में जोड़ने के लिए Leased Line का इस्तेमाल किया जाता है।

इसके साथ-साथ कंपनियों को यदि VPN द्वारा कोई सॉफ्टवेयर USE करना होता है, तो इसके लिए भी Lease Line ली जाती है, ताकि इंटरनेट की स्पीड निरंतर समान बनी रहे और कार्य में कोई बांधा ना उत्पन्न हो।

Leased Line लेने का मुख्य कारण इसकी तेज और समान बनी रहने वाली गति तो है ही, इसके साथ ही इसमें break down भी काफी कम होता है, और सामान्य इंटरनेट कनेक्शन की तुलना में Customer service भी अच्छी मिल जाती है।

लीज्ड लाइन के फायदे

:इंटरनेट स्पीड काफी तेज और समान बनी रहती है।

:- काफी तेज अपलोड स्पीड मिल जाती है।

:- एक Fixed बैंडविड्थ मिलती है।

:- कनेक्शन में कोई समस्या होने पर काफी fast सपोर्ट मिलती है।

Agile क्या है।

लीज्ड लाइन के नुक्सान

:- इसके इंस्टालेशन,रख रखाव और किराए में अधिक खर्च आता है।

:- इंस्टालेशन प्रक्रिया में सामान्य कनेक्शन की तुलना में थोड़ा अधिक समय लग जाता है।



Share this:

This Post Has 4 Comments

  1. Sroj

    Thanks for providing important information in a easy way.

  2. Sachin nishad

    Very good knowledge
    Be happy i am read your post
    God bless you .

Leave a Reply