You are currently viewing Jenkins क्या है। What is Jenkins in Hindi | Advantages of Jenkins
Jenkins in hindi

Jenkins क्या है। What is Jenkins in Hindi | Advantages of Jenkins

आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे Jenkins क्या है, (Jenkins in Hindi) और यह कैसे काम करता है। सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट में प्रोडक्ट डेवलोपमेन्ट Workflow के मुख्य तीन पड़ाव होते हैं, जिसमे  शामिल होता है सॉफ्टवेयर को build करना, उसकी testing करना और अंत में उसका deployment करना।

एक प्रोडक्ट डेवलपमेंट phase के दौरान प्रोडक्ट के Code में कई बदलाव किए जाते हैं और Code में किए जाने वाले यह बदलाव कई बार गलत साबित हो सकते हैं, जो डेवलपमेंट की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं। 

तो ऐसी किसी भी स्थिति को उत्पन्न होने से रोकने या bugs को कम करने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर विभिन्न (CI) Continuous integration tools का उपयोग करते हैं, जिनमे से एक टूल Jenkins भी है। Jenkins क्या है यह समझने से पहले चलिए जानते हैं Continuous integration क्या होता है।   

Continuous integration in Hindi

(CI) Continuous integration एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रैक्टिस है, जिसमे डेवलपमेंट टीम का हर सदस्य यानि डेवलपर अपने किए गए कार्य यानि (Code) को दूसरे सदस्य के द्वारा तैयार किये गए कार्य (Code) से Integrate करता है, ताकि प्रोडक्ट में उत्पन्न होने वाले किसी भी प्रकार के error या bug को शुरुवाती stage में ही detect कर लिया जा सके।  

यदि डेवलपर टीम Continuous integration का उपयोग नहीं करती है, तो ऐसे में डेवलपर टीम के सामने कई परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती हैं, जैसे की टीम के सदस्य अपने कार्य को दूसरे के कार्य से frequently integrate नहीं कर सकेंगे, जिससे शुरुवाती दौर में error का पता नहीं लगाया जा सकेगा और डेवलपमेंट की गति भी धीमी पड़ जाएगी। 

Jenkins क्या है। Jenkins in Hindi

जेंकिन्स जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखा हुवा एक ओपन सोर्स Automation टूल है, इसका उपयोग कर प्रोडक्ट डेवलपमेंट थता प्रोडक्ट टेस्टिंग प्रक्रिया को Integrate और automate किया जाता है। जेंकिन्स के उपयोग से सॉफ्टवेयर को build करने, उसकी testing करने थता सॉफ्टवेयर के deployment में तेजी लाई जाती है। 

jenkins टूल द्वारा प्रोडक्ट code में होने वाले हर बदलाव पर नजर रखी जा सकती है, जिससे की डेवलपर आगे आने वाले किसी भी प्रकार के error या bugs का early stage में ही पता लगा सकते हैं। 

यह DevOps कार्यप्रणाली का एक अहम् हिस्सा है, क्योंकि devops कार्यप्रणाली में सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा प्रोडक्ट के Code में लगातार बदलाव किए जाते हैं, तो ऐसे में Continuous integration के उपयोग से Code’s में सही बदलाव किए जा सकते हैं, और DevOps कार्यप्रणाली के विभिन stages को integrate किया जा सकता है। 

जेंकिन्स के मुख्य लाभ।

  • यह एक फ्री open source टूल है। 
  • इसकी इंस्टालेशन करना काफी आसान है। 
  • इसे configure करना काफी आसान है। 
  • यह लगभग हर प्रकार के OS के साथ Compatible है। 
  • इसमें Plugins की काफी बड़ी संख्या उपलब्ध है। 
  • इसमें Community support काफी अच्छा है।  
  • इसके द्वारा डेवलपर की productivity को बढ़ाया जा सकता है। 

Share this:

This Post Has One Comment

  1. anil kumar sharma

    python ki sabhi key words ki ek list banao ji

Leave a Reply