You are currently viewing एन्क्रिप्शन क्या होता है | Encryption meaning in Hindi और यह कैसे काम करता है।
Encryption meaning in hindi

एन्क्रिप्शन क्या होता है | Encryption meaning in Hindi और यह कैसे काम करता है।

इस लेख में आप जानेंगे Encryption क्या होता है, (Encryption meaning in Hindi) और इसका क्या उपयोग है। 

Encryption थता Decryption यह दोनों ऐसे शब्द हैं जो अक्सर आपको सुनाई दे जाते होंगे, क्योंकि यह दोनों ही data security के एक अहम् हिस्से हैं।

आज जब इंटरनेट डाटा का इतने बड़े स्तर पर उपयोग हो रहा है, जहाँ व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंटरनेट बैंकिंग, money transfer या किसी भी प्रकार की अहम् और व्यक्तिगत जानकारियों को इंटरनेट के माध्यम से शेयर किया जाता है, तो ऐसे में आपके साथ fraud होने या आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी होने की पूरी संभावना बनी रहती है।

इस प्रकार के खतरों को कम करने या कह लीजिये आपके डाटा की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ही Encryption का उपयोग किया जाता है, तो चलिए अब समझते हैं Encryption क्या होता है, और यह कैसे काम करता है। 

एन्क्रिप्शन क्या होता है। Encryption meaning in Hindi

एन्क्रिप्शन वह तरीका है जिसके द्वारा डाटा को एक प्रकार के Code में बदल दिया जाता है, ताकि कोई भी उस डाटा को पढ़ या समझ ना सके।

Encryption के द्वारा डाटा के असल रूप में बदलाव कर दिया जाता है, यानि सामान्य से मैसेज को ना पढ़ें जा सकने वाले मैसेज में बदल दिया जाता है, जिससे डाटा की सुरक्षा बढ़ जाती है, फिर चाहे वह कंप्यूटर पर स्टोर किया हुवा डाटा हो या इंटरनेट पर भेजा जा रहा डाटा, दोनों ही स्थिति में डाटा सुरक्षित रहता है। 

टेक्निकल शब्दो में एन्क्रिप्शन (plaintext) को (Cipher text) में बदलने की एक प्रक्रिया है, इस प्रक्रिया में encryption key का उपयोग किया जाता है, जो की sender और reciver दोनों के पास उपलब्ध रहती है। एन्क्रिप्शन key को आप एक चाभी की तरह मान सकते हैं जो encrypted डाटा को खोलने यानि (decrypt) करने के काम आती है।

मान लीजिये आपने अपने मित्र को इंटरनेट द्वारा कोई गुप्त मैसेज भेजना है, तो ऐसे में उस गुप्त मैसेज की सुरक्षा बनाए रखने के लिए आप उसे key द्वारा एन्क्रिप्ट कर देंगे, और जैसे ही वह गुप्त मैसेज आपके मित्र को मिलेगा तो वह अपनी decryption key से उस मैसेज को डिक्रिप्ट कर देंगे और प्राप्त मैसेज को पढ़ सकेंगे।

एन्क्रिप्शन थता डिक्रिप्शन दोनों ही Cryptography के महत्वपूर्ण हिस्से हैं। 

डिक्रिप्शन क्या होता है। Decryption meaning in HIndi

डिक्रिप्शन वह प्रक्रिया है जिसमे Encrypted डाटा को बदल कर या decode कर फिर से उसके सही रूप में लाया जाता है, ताकि उसे पढ़ा या समझा जा सके। इस प्रक्रिया को manually de-encrypt किया जाता है, या एन्क्रिप्ट के समय उपयोग कि गई key द्वारा डिक्रिप्ट किया जाता है। 

एन्क्रिप्शन के प्रकार। Types of encryption in Hindi

एन्क्रिप्शन के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं,  Symmetric encryption थता Asymmetric encryption, चलिए इन्हे समझते हैं।

Symmetric encryption

यह एन्क्रिप्शन का पहला प्रकार है, इसमें Triple DES, AES इत्यादि एल्गोरिथ्म का उपयोग होता है।

सिमेट्रिक एन्क्रिप्शन में डाटा को एन्क्रिप्ट थता डिक्रिप्ट करने दोनों के लिए एक ही key का उपयोग होता है।  यानि जब sender डाटा को एन्क्रिप्ट करता है और उस एन्क्रिप्टेड डाटा को किसी दूसरे व्यक्ति को भेजता है, तो ऐसे में sender को उसकी key भी शेयर करनी पड़ती है, ताकि डाटा प्राप्त करने वाला व्यक्ति, key का इस्तेमाल कर के डाटा को डिक्रिप्ट कर सके और पढ़ सके। 

Asymmetric encryption

यह एन्क्रिप्शन का दूसरा प्रकार है, इसमें RSA एल्गोरिथ्म का उपयोग किया जाता है, और इसे काफी सुरक्षित एल्गोरिथम माना जाता है।

असिमेट्रिक एन्क्रिप्शन की प्रक्रिया भी लगभग पहले जैसी ही रहती है, लेकिन इसमें डाटा को एन्क्रिप्ट थता डिक्रिप्ट करने के लिए सिर्फ एक Key का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, बल्कि इसमें दो अलग Key (Public key और Private key) का इस्तेमाल कीया जाता है।  

असिमेट्रिक एन्क्रिप्शन में हर यूजर के पास दो अलग key (Public key और Private key) उपलब्ध होती हैं, यह दोनों ही key एक दूसरे से अल्गोरिथम द्वारा जुड़ी रहती हैं। जहाँ public key हर किसी के लिए उपलब्ध रहती है, वहीँ Private key को गुप्त रखा जाता है। 

इसमें sender द्वारा डाटा को एन्क्रिप्ट करने के लिए receiver की पब्लिक key का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि डाटा प्राप्त करने के बाद receiver उस एन्क्रिप्टेड डाटा को अपनी प्राइवेट key से खोल और पढ़ सके।

Encrption का क्या महत्व है।

एन्क्रिप्शन थता डिक्रिप्शन यह दोनों ही डाटा सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपाय हैं। आज जब बड़ी मात्रा में व्यक्तिगत जानकारियों को एक दूसरे के साथ Online माध्यमों के द्वारा शेयर किया जाता है, तो ऐसे में उन जानकारियों को सुरक्षित रखना भी काफी जरुरी हो जाता है।

डाटा को अधिक सुरक्षित रखने के लिए ही Encryption का उपयोग किया जाता है, एन्क्रिप्शन की प्रक्रिया द्वारा डाटा को encode कर दिया जाता है, ताकि unauthorized व्यक्ति उस डाटा को access ना कर सके।

यदि किन्ही कारणों से कोई बाहरी व्यक्ति डाटा को प्राप्त कर भी लेता है, तब भी उस व्यक्ति के लिए उस डाटा को खोलना, पढ़ना या समझना आसान नहीं हो पाता है।  एन्क्रिप्शन में डाटा जटिल algoritham key के द्वारा एन्क्रिप्ट रहता है और वह key उन व्यक्तियों के पास ही उपलब्ध होती है, जो उस डाटा से संबंध रखते हैं। 

PKI (Public key infrastructure) क्या है। 

Encryption के लाभ। Advantages of Encryption in Hindi

  • एन्क्रिप्शन के उपयोग द्वारा डाटा की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। 

  • एन्क्रिप्शन की यह सुविधा multiple devices को सपोर्ट करती है, यानि सिर्फ डेस्कटॉप या लैपटॉप ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन के बीच होने वाले किसी भी डाटा कम्युनिकेशन को भी एन्क्रिप्ट किया जा सकता है।

  •  ऑनलाइन डाटा शेयर को एन्क्रिप्शन के द्वारा ही सुरक्षा प्रदान की जाती है। 

  • एन्क्रिप्शन के उपयोग से डाटा की integrity को बरक़रार रखा जा सकता है। 

एन्क्रिप्शन से जुड़े महत्वपूर्ण शब्द।

Plain text :- सामान्य जानकारी जिसे पढ़ा जा सकता है।  

Encrypt :- वह जानकारी जिसे कोड में बदल दिया गया हो और इसे पढ़ा या समझा ना जा सके।  

Decrypt :- इसमें कोड में बदल दी गई जानकारी को फिर से सामान्य कर दिया जाता है, जिसे पढ़ा और समझा जा सकता है। 

Cipher text :- जब plain text को कोड में बदल दिया जाता है, तो इन code’s को Cipher text कहा जाता है। 

Key :- एक प्रकार की चाभी जिसके द्वारा डाटा को एन्क्रिप्ट थता डिक्रिप्ट किया जाता है।

Encryption meaning in Hindi 

दोस्तों आपने जाना एन्क्रिप्शन क्या होता है, (Encryption meaning in Hindi) और किस प्रकार इसके द्वारा डाटा को अधिक सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।

इस पोस्ट में एन्क्रिप्शन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी को बताया गया है, हमें उम्मीद है दी गई यह जानकारी आपके काम आएगी। यदि जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करें धन्यवाद। 

Share this:

Leave a Reply